आज का CRIME
-अवैध देसी शराब सहित एक काबू
थाना सदर जगाधरी के प्रबंधक सुरेश कुमार ने बताया कि उनको गुप्त सूचना मिली कि गांव मांडखेड़ी मैं एक व्यक्ति अवैध शराब बेच रहा है। जिस पर मुख्य सिपाही हरिराम के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर एक व्यक्ति को अवैध देसी शराब की 13 बोतल सहित काब किया। आरोपी बरामद शराब का कोई परमिट व लाइसेंस नहीं दिखा सका। आरोपी की पहचान गांव मांड खेड़ी निवासी शिव कुमार उर्फ चरणा पुत्र इलम चंद के रूप में हुई। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना सदर जगाधरी में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही अमल में लाई गई है।
- 50 ग्राम स्मैक सहित एक काबू.
एंटी नारकोटिक् सेल के इंचार्ज महावीर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक बाइक पर सवार होकर कलानौर से होता हुआ जिले में नशा बेचने के लिए आएगा। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक धर्म सिंह, जसवीर सिंह, एएसआई सतनाम, जसवीर सिंह,रणधीर, पंकज, राजेंद्र अमरजीत व संदीप की टीम का गठन किया गया। टीम ने कलानौर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद उत्तर प्रदेश की ओर से एक युवक बाइक पर आता दिखाई दिया। टीम ने उसे रोककर पूछताछ की।
मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट खेल विभाग के कोच प्रवीण कुमार को बुलाया गया। जिसके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 50 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में जिसकी पहचान उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के गांव बाडी माजरा निवासी आजम उर्फ काला पुत्र जिंदा के नाम से हुई। आरोपी से जो स्मैक बरामद हुई है उसकी कीमत करीब डेढ लाख बताई जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना सदर यमुनानगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है ताकि पूरे मामले का खुलासा हो सके।
इंचार्ज महावीर सिंह ने बताया कि आरोपी आजम की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। क्योंकि आरोपी उत्तर प्रदेश हरियाणा में काफी समय से नशा तस्करी कर रहा था। वह जिले में भी स्मैक बेचने का काम करता था और यह मुख्य सप्लायर था। पकड़े गए कई आरोपियों ने खुलासा किया है कि वह स्मेक आजम से लेकर आते थे। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी।