चंडीगढ़ - चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से चंडीगढ़ और हिसार के बीच हवाई सेवा की शुरुआत
city life haryanaJanuary 14, 2021
0
हवाई चप्पलवाला
भी हवाई यात्रा करे : मुख्यमंत्री
City Life Haryana।चंडीगढ़ :हरियाणाके मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज चंडीगढ़
इंटरनेशनल एयरपोर्ट सेचंडीगढ़ और हिसार के बीच हवाई सेवा की शुरुआत
की। मुख्यमंत्री ने इस अवसरपर इस उड़ान के पहले यात्री को बोर्डिंग पास
दिया एवं हवाई पट्टी पर जाकरजहाज के बारे में जानकारी ली। यह सेवा एयर
टैक्सी एविएशन कम्पनी ने शुरू कीहै। इसकीबुकिंगhttp://flyairtaxi.inपर ऑनलाइन हो सकेगी।
हिसार से
चंडीगढ़ के बीच हर रोज आवागमन की एक उड़ाननिर्धारित समय पर होगी भले ही एक यात्री ने
बुकिंग कराई हो। आज सेचंडीगढ़-हिसार हवाई सेवा की शुरुआत करने के बाद
कम्पनी 18 जनवरी,
2021 सेहिसार से देहरादून और 23 जनवरी, 2021 को हिसार से धर्मशाला के लिए हवाईसेवा
शुरू करेगी।
इस अवसर पर
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में हवाई सेवाओं की दिशामें आज एक नए अध्याय की शुरुआत हुई है।
उन्होंने कहा कि आज मकर संक्रांतिके शुभ दिन चंडीगढ़ से हिसार हवाई सेवा शुरु
होने पर मैं सभी को शुभकामनाएंएवं बधाई देता हूँ। एयर टैक्सी कम्पनी ने चार
सीटर हवाई जहाज मंगाए हैं।
इसमें एक समय में पायलट के अलावा तीन लोग
यात्रा कर सकेंगे। इस हवाई जहाजसे चंडीगढ़ से हिसार की दूरी 45 मिनट में तय की जा सकेगी। यह सेवा भारतसरकार
की ‘उड़ान’ स्कीम के तहत शुरू हुई है। इस स्कीम की शुरुआतप्रधानमंत्री
श्री नरेन्द्र मोदी ने की थी जिनका सपना है कि हवाई चप्पलवाला भी हवाई यात्रा करे।
‘उड़ान’स्कीम
के तहत शुरू हुई यह विमान सेवाप्रधानमंत्री के सपने को साकार करेगी। उन्होंने
कहा कि कम्पनी ने हिसार सेचंडीगढ़ तक के लिए 1755 रुपये का बहुत ही किफायती किराया तय किया है।
इसकीबुकिंगपरऑनलाइन हो सकेगी। कम्पनी ने प्राइवेट बुकिंग की सुविधा भी रखी है
जिसकाकिराया अलग होगा।