गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियो को लेकर एसडीएम ने ली कर्मचारियो की बैठक
इस अवसर पर एसडीएम सुशील कुमार ने कहा कि 72वां गणतंत्र दिवस उपमंडल स्तर पर रादौर अनाज मंडी परिसर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। कोविड-19 को देखते हुए इस वर्ष केवल ध्वजारोहण, परेड, मार्च पास्ट व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का ही आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम इस बार नहीं किए जाएगें। इस कार्यक्रम में भी कोविड़-19 के सभी नियमो का पालन किया जाएगा। उन्होंने कर्मचारियों से आह़वान किया कि वह इस कार्यक्रम को लेकर अपनी अपनी जिमेंवारी को निष्ठापूर्वक निभाए।
मौके पर डीएसपी रणधीर सिंह, नायब तहसीलदार कुंवरदीप सिंह, थाना प्रभारी गुरदेव
सिंह, एसएमओ डा. विजय परमार, बीईओ धर्मेन्द्र सिंह, वंदना कांबोज, रोशनलाल सैनी, हरजीत सिंह इत्यादि
मौजूद थे।