होने लगा है सरकार के मंत्रियों का विरोध, किसान अब अपना आंदोलन तेज करेंगे
तीन कृषि कानूनों
को रद करने की मांग को लेकर सरकार से आठवें दौर की वार्ता भी बेनतीजा रहने के बाद
किसान अब अपना आंदोलन तेज करेंगे। किसानों ने आर-पार की लड़ाई का मूड बना लिया है।
इसी कड़ी में छछरौली में किसान शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के कार्यक्रम का
विरोध करने के लिए पहुंचे। किसानों ने
कार्यक्रम में पहुंचे का प्रयास किया। इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच धक्का - मुक्की हुई। किसान लगातार जेजेपी
और बीजेपी के नेताओ के कार्यक्रम का विरोध कर रहे है। किसानों ने पुलिस की
मौजूदगी में अपना विरोध जताया। पुलिस ने किसानों को समझाने का प्रयास भी
किया। आपको बता दें कि शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर का यह विधानसभा क्षेत्र भी
है।
वही, शिक्षा मंत्री ने कहा कि अभी तक किसानों के 35 संगठन आंदोलन में शामिल है, लेकिन यह अपना एक नेता नहीं चुन सके, जो सरकार से बातचीत कर सकें। सभी एक साथ बातचीत करने जाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वास्तव में इन किसान नेताओं के पीछे कोई नहीं है। जबकि जिन्होंने कानून बनाया है उनके पीछे पब्लिक है। उन्हीं को कानून बनाने का अधिकार है। गुरनाम सिंह चढूनी और टिकैत को कितने वोट मिले जनता का कितना समर्थन मिला यह सभी को पता है। उन्होंने कहा कि किसान संगठन किसानों के खिलाफ काम कर रहे हैं। बार-बार यह लोग यही कहते हैं पहले तीनों बिल वापस लो। बिल वापस लेने के बाद बातचीत का क्या औचित्य रह जाएगा।
वही, हिसार कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा का किसान संगठनों से जुड़े लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। डिप्टी स्पीकर की गाड़ी का घेराव किया और नारेबाजी की। डिप्टी स्पीकर व साथ आए लोगों ने समझाने का प्रयास किया मगर वह नहीं माने और शोर शराबा करने लगे। इसके बाद डिप्टी स्पीकर ने मौके की नजाकत को देखते हुए वहां से जाना उचित समझा। इसी दौरान जब वह गाड़ी में बैठक जाने लगे तो पीछे से किसी व्यक्ति ने गाड़ी पर पत्थर फेंका जिससे उनकी गाड़ी का शीशा टूट गया। किसी तरह सुरक्षाकर्मियों ने उनको वहां से निकाला।
- ससुराल में विरोध का सामना..
आपको बता दें कि डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा नलवा हलके के गांव आर्यनगर जो उनकी ससुराल भी है, एक निजी कंपनी के कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। डिप्टी स्पीकर को देखते ही किसानों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और गाड़ी के आगे लेट गए। इस दौरान उनको काले झंडे दिखाए गए व नारेबाजी की गई।
- हरियाणा विधानसभा डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा का कहना है कि..
केंद्र व प्रदेश सरकार ने किसान हित में अनेक ऐतिहासिक योजनाओं को लागू किया है। इन योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से कृषि क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के आर्थिक हालात को मजबूत बनाने की दिशा में और भी कई योजनाएं शुरू करने जा रही है ताकि नवीनतम कृषि पद्धतियों, तकनीकों और बेहतर वित्तीय प्रबंधन से कृषि उत्पादन बढ़ाकर खेती को लाभकारी बनाना है।
.png)




