पोल्ट्री फार्म में रखे गए मुर्गे मुर्गियों को डिस्पोजल ऑफ किया
City Life Haryana। पंचकूला : रायपुररानी क्षेत्र के गांव खेड़ी में स्थित सिद्धार्थ
पोल्ट्री फार्म में पहुंची पशुपालन एवं डेयरी विभाग की टीम।
बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद पोल्ट्री फार्म में रखे गए मुर्गे मुर्गियों को डिस्पोजल ऑफ किया पशुपालन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम।
भोपाल लैब से आई रिपोर्ट में रायपुररानी क्षेत्र के गांव खेड़ी के सिद्धार्थ और दंडलावाड के नेचर पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी।
वही सिद्धार्थ पोल्ट्री फार्म के मालिक का कहना है जो सरकार मुआवजा देने की बात कर रही है वो बहुत कम है।
उन्हे कहा कि पोल्ट्री फार्म में करोड़ो का नुकसान हुआ है।
.png)


