एसडीएम से मुलाकात कर सरस्वती मंदिर से संबंधित कई विषयों पर विचार विमर्श किया
उपाध्यक्ष धूम्मन सिंह ने प्राची तीर्थ पर रेलिंग व साफ सफाई का जायजा लिया प्राची तीर्थ मंदिर के पुजारी ने उन्हें शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इससे पहले उपाध्यक्ष धूम्मन सिंह किरमच ने एसडीएम पिहोवा से मुलाकात कर सरस्वती मंदिर से संबंधित कई विषयों पर विचार विमर्श किया जिनमें से आयरन रेलिंग, वेस्ट वाटर का समाधान, प्राचीन तीर्थ व सरस्वती मंदिर की साफ-सफाई के बारे में बहुत गंभीरता से विचार विमर्श किया गया।
उपाध्यक्ष धूम्मन सिंह ने अनाज मंडी में पहुंचकर वरिष्ठ बीजेपी नेता रघुविंदर सिंह मोरथली के संस्थान पर गुरु पर्व के मौके पर लगे हुए लंगर में भी सेवा की व प्रसाद वितरित किया। इस मौके पर पिहोवा मंडल अध्यक्ष राकेश पुरोहित, महामंत्री सतपाल गढ़ी रोडान, रमेश वर्मा, युधिष्ठिर बहल, नगर पालिका अध्यक्ष अशोक सिंगला, मार्केट कमेटी चेयरमैन गुरनाम मलिक, उप प्रधान रघुविंदर मोरथली, सरपंच मनजीत सिंह व सह मीडिया प्रभारी रविंदर सिंह कंथला मौजूद रहे।
.png)


