हरियाणा प्रदेश का नाम पूरे राष्ट्र में रोशन हुआ है
आईटीआई प्रिंसीपल भूपिन्द्र सिंह ने जारी
एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि कम्पयूटर आप्रेटर एंड प्रोग्रामिंग अस्सिटेंट
(कोपा) में आईटीआई उमरी की छात्रा कोमल रानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जबकि 10 ट्रेडों की टॉपर
सूचि में आल इंडिया स्तर पर 5वां रैंक प्राप्त किया है। यह उपलब्धी 110वें आल इंडिया
ट्रेड टेस्ट अंडर अप्रिंटशिप ट्रेनिंग स्कीम में हासिल की है। उन्होंने कहा कि
छात्रा कोमल रानी से आईटीआई संस्थान की दूसरे छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी।
.png)


