भगोड़े अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की
पुलिस
प्रवक्ता ने बताया कि अमरजीत पुत्र रामप्रसाद वासी गगनहेडी थाना मुलाना जिला अंबाला को 138 N.I.ACT में माननीय न्यायालय उपेंद्र सिंह
जेएमआईसी जगाधरी द्वारा दिनांक 14.11.2017 को भगोड़ा
घोषित कर दिया था। भगोड़े अपराधी अमरजीत के खिलाफ थाना शहर जगाधरी में आईपीसी की
धारा 174-ए के तहत मुकदमा दर्ज था। भगोड़े को
गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
.png)


