मिशन ऑर्गेनिक बाईसाईकिल के तहत कर चुके 22 हजार 559 किलोमीटर की दूरी तय
City
Life Haryana। सोनीपत : नाम-नीरज कुमार प्रजापति, उम्र-मात्र 23 वर्ष, जो कि किसानों के
बीच साईकिल मैन के नाम से ख्याति प्राप्त कर चुके हैं। प्रसिद्धि होना भी लाजिमी
है। इनकी साईकिल जहां रूकती है वहीं किसानों की समस्याओं का समाधान हो जाता है।
नीरज ने देशभर में 1 लाख 11 हजार 121 किलोमीटर की दूरी साईकिल से तय करने का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसके अंतर्गत ये राज्यों व जिलों के गांव-गांव पहुचकर
किसानों को कृषि को लाभकारी व्यवसाय बनाने के उपायों व नवीनतम तकनीकों की जानकारी
दे रहे हैं। निर्धारित लक्ष्य में से वे करीब 22 हजार 559 किलोमीटर की दूरी तय कर चुके हैं।
-गुड़-गोबर-गौमूत्र में छिपा खेती का सार, किसान समझ ले तो हो जाये आमदनी दोगुनी
- साईकिल से 1 लाख 11 हजार 121 किलोमीटर चलने का लक्ष्य किया निर्धारित
- मिशन ऑर्गेनिक बाईसाईकिल के तहत कर चुके 22 हजार 559 किलोमीटर की दूरी
तय
- सैंकड़ों किसानों को दी तकनीकी सहायता, कृषि वैज्ञानिकों
से दिलाते हैं परामर्श
-विभिन्न जिलों व राज्यों के गांव-गांव में पहुंचकर किसानों को दे रहे हर संभव
मदद
-उपायुक्त पूनिया ने पौधारोपण करते हुए साईकिल मैन का किया उत्साहवद्र्धन
- कैंसर ट्रेन ने बदल दी जीवन की दिशा..
साईकिल मैन नीरज कुमार प्रजापति का कहना
है कि जब वे लुधियाना (पंजाब) में थे, तब उन्होंने कैंसर टे्रन के विषय में सुना। इस ट्रेन में
अधिकांश कैंसर मरीजों का आना-जाना था, जिसका प्रमुख कारण कीटनाशक युक्त भोजन था। यहीं से उन्होंने
निर्णय लिया कि वे किसानों को जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित करेंगे। इसके लिए
उन्होंने साईकिल से गांव-गांव जाकर किसानों को जागरूक करने की शुरुआत की, जिसे उन्होंने
मिशन ऑर्गेनिक बाईसाईकिल नाम दिया।
- नेपियर घास से होगी हरे चारे की समस्या हल..
साईकिल मैन नीरज कुमार हरियाणा के किसानों की हरे चारे की समस्या के समाधान के लिए नेपियर घास की जानकारी लेकर आए हैं। उनका कहना है कि यह घास ज्वार की भांति होती है जो पूरा वर्ष उपलब्ध रहती है। कम लागत में नेपियर घास उगाई जा सकती है। उन्होंने किसानों से निजामपुर, जौली, लाठ, तिहाड़ मलिक तथा बुसाना में नेपियर घास लगवाई भी है।
गोहाना के गांव आहुलाना के मूल निवासी नीरज कुमार प्रजापति ने अपना जीवन किसानों को समर्पित कर दिया है। किसानों की नि:स्वार्थ सेवा तथा आम जनमानस के स्वास्थ्य के लिए उन्होंने लुधियाना में अपनी कंपनी को छोड़ दिया। वे 9 अप्रैल, 2019 से किसानों की सहायता में जुटे हुए हैं, ताकि किसानों को जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। उनका कहना है कि गुड़-गोबर-गौमूत्र में ही खेती का सार छिपा हुआ है।
किसानों को इसे गंभीरता से समझना होगा। यही जीरो खर्चे की और यही जैविक खेती है। गुड़-गोबर-गौमूत्र से किसानों को खाद तैयार करनी होगी, जिसमें उनका खर्च नहीं लगना। इससे पैदावार बेहतर होगी, जिससे कीटनाशकों पर होने वाले खर्च से बचत मिलेगी। लोगों को भी कीटनाशक मुक्त अनाज व सब्जियां मिल सकेंगी। कीटनाशकों के प्रयोग से तैयार अनाज व सब्जियां स्वास्थ्य के लिए अत्यधिक हानिकारक हैं।
नीरज स्वयं किसानों को गुड़-गोबर-गौमूत्र से खाद तैयार करने का प्रशिक्षण देते हैं। वे और उनका परिवार जय जवान-किसान-जय विज्ञान को समर्पित हैं। उनके पिता आनंद सिंह फौज से सेवानिवृत्त हैं और वे स्वयं किसानी को समर्पित हैं तो उनके बड़े भाई पंकज कुमार तकनीकी विशेषज्ञ हैं जो किसानों के लिए तकनीकी सहायता देते हैं। मिशन ऑर्गेनिक बाईसाईकिल के नाम से नीरज अपने लक्ष्य को साधने में जुटे हुए हैं। उनके मिशन से जुड़े किसान तथा आम लोग उनको आर्थिक सहायता प्रदान करते हैं, जिसमें एक रुपये से लेकर 11 रुपये अथवा इससे बड़ी मदद भी शामिल रहती है।
नीरज का कहना है कि वे लगातार कृषि विश्वविद्यालयों तथा कृषि विज्ञान केंद्रों में कृषि वैज्ञानिकों के संपर्क में रहते हैं। कहीं भी किसी भी गांव में किसी भी किसान को यदि किसी प्रकार की कृषि विशेषज्ञ सलाह व मदद की जरूरत होती है तो वे तुरंत मुहैया करवाते हैं। वे करीब ढ़ाई हजार कृषि विशेषज्ञों/वैज्ञानिकों से जुड़े हुए हैं। उन्हें स्वयं भी अच्छी जानकारी प्राप्त है, जिसका लाभ किसानों को मिलता है।
किसानों की सहायता के लिए वे सोशल मीडिया का भी पूर्ण सदुपयोग करते हैं। उन्होंने पिलाना के किसान राकेश को मल्टीपल क्रॉप, तिहाड़ मलिक के किसान को वर्मी कम्पोस्ट, बीधल के किसान को अमरूद बाग तथा मोई माजरी में धान उत्पादक किसान को हाल ही में विशेष रूप से मदद प्रदान की। हरियाणा के अलावा वे राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के गांवों का साईकिल से दौरा कर किसानों से सीधी भेंट कर चुके हैं।
- उपायुक्त पूनिया ने साईकिल मैन को किया प्रोत्साहित..
अपने मिशन के दौरान साईकिल मैन की विशेष
मुलाकात सोनीपत के उपायुक्त श्याम लाल पूनिया से भी हुई। एक गांव में ट्री मैन के
साथ पौधारोपण कार्यक्रम में उपायुक्त से उनकी भेंट हुई। उपायुक्त पूनिया को उनके
मिशन के विषय में जानकारी मिली तो उन्होंने मुक्त कंठ से इसकी प्रशंसा की। साथ ही
उन्होंने साईकिल मैन का उत्साहवद्र्धन किया।