मांगो को लेकर नंबरदार एसोशिएशन ने सौंपा मांगपत्र
इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता शिवकुमार संधाला व प्रधान नायब सिंह
ने कहा कि गांवो में सरबराह नंबरदारो व स्थाई नंबरदारो के कई पद वर्षो से खाली
पड़े हुए है। इससे आम जनता को अपने कार्यो में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सरकार जल्द से जल्द नये नबंरदारो की नियुक्ति के कार्य को सुचारू करवाए ताकि नये
नंबरदारो की भर्ती हो सके। सरकार ने वर्ष 2018 में नंबरदारो को मोबाईल दिए जाने की घोषणा की थी
लेकिन उस योजना को अभी तक पूरा नहीं किया जा सका है।
सरकार अपनी इस घोषणा को भी जल्द से जल्द अमलीजामा पहनाए। इसके
अलावा भी नंबरदारो की कई मांगे है जिनमें रजिस्ट्री के दौरान नंबरदारो की तसदीक को
अनिवार्य करना, रजिस्ट्री के लिए लागू किए गए नये कानून को निरस्त किया जाए, रोडवेज के बसो में
नबंरदारो को पहचान पत्र के आधार पर निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाए, पंचायतो में गैर
सरकारी पदो पर नंबरदारो की नियुक्ति की जाए और नंबरदारो का मानदेय भी बढ़ाकर 6 हजार रूपए प्रतिमाह
किया जाए, इत्यादि शामिल है। उन्होंने सरकार से मांग की कि नंबरदारो की इन
मांगो को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। ताकि प्रदेश के नंबरदारो को इसका लाभ मिल
सके।
मौके पर डा. ऋषिपाल राणा, बलराम भगवानगढ, रघुबीर, राजपाल, कुलदीप सिंह, युसुफ खान, विजय पाल, वेदप्रकाश, देवराज बुबका, राजेश राणा, कुलदीप छोटाबांस, अमीलाल, अरूण कुमार, अजमेर सिंह, जरनैल सिंह, विनोद कुमार, जसविन्द्र सिंह
गुलजार, डा. जगदीश, मनीश बतरा, निशान सिंह इत्यादि मौजूद थे।