उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से चलाई जा रही योजना के तहत क्षेत्र के 20 वृद्धो को गोद लिया
जिसके बाद वृद्धो को दैनिक जीवन में आ रही परेशानियों को दूर
करने का प्रयास भी छात्रो द्वारा किया जा रहा है। विभाग द्वारा चलाई गई यह योजना
युवाओ को सामाजिक जिमेंवारी से जोडऩे में कारगर सिद्ध हो रही है।
इस अवसर पर डा. राजेन्द्र रंगा ने बताया कि उच्चतर विभाग की ओर
से एन.एस.एस इकाई के छात्रो को सामाजिक जीवन से जोडऩे के लिए इस योजना को चलाया
गया है। इस योजना के तहत एनएसएस के जुड़े छात्रो गांव के वृद्धो के साथ प्रतिदिन
समय व्यतीत कर रहे है। इस दौरान वह उनसे एक परिवार के सदस्य की तरह ही बातचीत करते
है और उनकी समस्याओ के बारे जानकारी जुटाते है।
छात्र इसके अलावा जीवन में उपयोगी ज्ञान भी वृद्धो से प्राप्त
कर रहे है। जो कि भविष्य में छात्रो के काम भी आएगा। विभाग द्वारा चलाई गई यह
योजना न केवल छात्रो के लिए बल्कि वृद्धो के लिए भी लाभकारी है। छात्रो को वृद्धो
से जुडक़र अपनी पुरातन संस्कृति के बारे भी ज्ञान प्राप्त हो रहा है।