ऑनलाइन टैलेंट हंट प्रोग्राम का किया जा रहा आयोजन
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वुमेन में ऑनलाइन टैलेंट हंट प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम समन्वयक रेखा शर्मा ने बताया कि प्राचार्या डॉ अंजू वालिया के सहयोग एवं निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं के मनोबल एवं शिक्षा की गुणवत्ता को बनाए रखना है। छात्राओं ने इसमें बढ़-चढ़ कर भाग लिया और अपनी सृजनात्मक प्रतिभा का परिचय दिया है। कॉलेज प्रोफेसर डॉ चेतना, शीतल पुंडीर, डॉ सुनीता अग्रवाल, डॉ सुदेश पंजेटा, डॉ शालिनी भांबरी, डॉ वंदना, रिचा महिंद्रु और तरनजीत कौर द्वारा निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई गई। क्विज प्रतियोगिता में मल्लिका ने प्रथम, तनु ने द्वितीय और रिदम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कविता पाठ व भाषण प्रतियोगिता में छात्राओं ने कोरोना काल में शिक्षा प्रणाली के दुष्परिणाम, गुरु महिमा, मेरा भारत महान, मौन की गूंज, मानसिक स्वास्थ्य, सकारात्मक सोच जैसे सुंदर विषयों पर अपने विचार प्रकट किए। जिसमें अमनप्रीत प्रथम, अनु द्वितीय, छवि तृतीय और शिखा धीमान ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
कविता प्रस्तुतीकरण में ‘खामखां बदनाम है जिंदगी’ कविता प्रस्तुत करके छवि ने प्रथम, ‘मौन की गूंज’ कविता प्रस्तुत करके तशिका ने द्वितीय और पूजा शर्मा ने अपनी स्वरचित कविता प्रस्तुत करके तृतीय स्थान, साथ ही ‘कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती’ हरिवंशराय बच्चन की कविता की सुंदर प्रस्तुति पर श्वेता शर्मा ने सांत्वना पुरस्कार जीता। पेंटिंग प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपनी आत्मिक अनुभूति को सुंदर रंगों से कागज पर उकेर कर अपनी सृजनात्मक प्रतिभा का परिचय दिया। जिसमें श्वेता ने प्रथम, प्रकृति प्रेम के भावों को उकेर कर रिदम ने द्वितीय स्थान व आशावादी दृष्टिकोण के सुंदर भाव को रंगों के माध्यम से दर्शा कर पूजा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संस्थान प्राचार्या डॉ अंजू वालिया द्वारा कार्यक्रम की सफलता पर सभी स्टाफ सदस्यों और विजेता छात्राओं को बधाई दी गई। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करती है। इसलिए उन्हें इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए हमेशा आगे रहना चाहिए।
.png)


