11 को एसडीएम को ज्ञापन सौपेगी नंबरदार एसोसिएशन, मासिक बैठक में लिया निर्णय
बैठक में निर्णय लिया गया कि 11 जनवरी को एसोसिएशन
की ओर से एक विशेष बैठक बुलाई जाएगी जिसके बाद एसडीएम रादौर सुशील कुमार को एक
ज्ञापन सौंपा जाएंगा जिसमें नये नबंरदारो की नियुक्ति शुरू करवाने व रजिस्ट्री
संबंधित तहसील में ही करवाए जाने बारे सरकार से मांग की जाएंगी।
इस अवसर पर तससील प्रधान नायब सिंह ने कहा कि पिछले काफी समय से
सरकार ने नये नंबरदारो व नबंरदारो के परिवार के सदस्यो को नंबरदार बनाने की योजना
पर रोक लगाई हुई है। जिस कारण गांवो में नबंदरदारो के कई पद खाली पड़े हुए है।
इससे आम जनता को अपने कार्यो में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सरकार जल्द से जल्द नये नबंरदारो की नियुक्ति के कार्य को सुचारू करवाए ताकि नये
नंबरदारो की भर्ती हो सके।
उन्होंने कहा कि पिछले दिनो सरकार की ओर से निर्णय लिया गया है
कि कोई भी व्यक्ति अपनी रजिस्ट्री किसी भी तहसील में करवा सकता है। सरकार का यह निर्णय
उचित नहीं है। इससे प्रदेश में भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा। इसलिए प्रदेश के सभी
नंबरदार सरकार की इस योजना का विरोध कर रहे है। सरकार अपने इस निर्णय को भी वापिस
ले। वहीं सरकार की ओर से नंबरदारो को मोबाईल दिए जाने की घोषणा की गई थी लेकिन अभी
तक उस मांग को पूरा नहीं किया जा सका है। सरकार जल्द से जल्द इस घोषणा को भी पूरा
कर नंबरदारो को इसका लाभ दे।
मौके पर शिवकुमार संधाला, ऋषिपाल राणा, बलराम भगवानगढ, राजेश, रघुबीर, राजपाल, कुलदीप सिंह, युसुफ खान, विजय पाल, वेदप्रकाश इत्यादि मौजूद थे।
.png)


