एसटीपी रादौर परिसर में 13 जनवरी को सुबह 9 से 5 बजे तक किया जाएगा
कार्यक्रम मं उन्हें जल जीवन विषय पर प्रशिक्षण व आवश्यक
जानकारी दी जाएगी। यह जानकारी देते हुए जिला सलाहकार रजनी गोयल ने बताया कि जल की
बचत व अन्य जरूरी बातो को लेकर लगने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में गांवो के सरपंचो
की भागीदारी काफी कम होती है। जबकि उनके बिना इस जागरूकता अभियान को पूर्ण रूप से
सफल बना पाना मुमकिन नहीं है। इसलिए गांव के सरपंच इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी
अवश्य सुनिचित करे। ताकि प्रत्येक गांव में इस अभियान को सफल बनाया जा सके।
.png)


