पूर्व आईजी रणबीर शर्मा ने टोल प्लाजा पर
पहुंच किया किसानों को समर्थन
शर्मा ने कहा कि भाजपा नेता प्रशिक्षण शिविर के नाम पर गांव के लोगों का आपसी भाईचारा समाप्त करने पर तुली हुई है जोकि शर्मनाक है। भाजपा नेताओं को लोगों का आपसी भाईचारा समाप्त करने की बजाए ठिठुरती ठंड में सड़क पर आंदोलन कर रहे अन्नदाता की सुध लेनी चाहिए।
शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक और भाजपा के पदाधिकारी सभी एकजुट
होकर लोगों का भाईचारा खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन प्रदेश की जनता यह
कुटिर प्रयास किसी भी हालत में सफल नही होने देगी। उन्होने कहा कि पंचायती राज
संस्थाओं के होने चुनाव को देखते हुए भाजपा योजनाबद्ध तरीके से गांव में
पार्टीबाजी पैदा करना चाहते हैं ताकि लोगों का आपसी भाईचारा बिगडे और इसका लाभ
पंचायती चुनाव में भाजपा उठा सके लेकिन लोग भाजपा की इस चाल को जान चुके हैं और
भाजपा की भाईचारा बिगाडने की साजिश सफल नही होने देंगें।
उन्होने कहा कि आज देश का अन्नदाता अपने हकों से 44 दिन से सड़कों पर
आंदोलन कर रहा है। वृद्ध, महिलाएं और बच्चे तक कडकती ठंड में सडकों पर
आंदोलन कर रहे हैं लेकिन भाजपा सरकार संवेदनहीन बनी हुई है। लगभग 60 किसानों की इस
आंदोलन में शहादत हो चुकी है। दुख की बात यह है कि सरकार के कानों पर जूं नही रेंग
रही। केंद्र सरकार को हठधर्मिता छोडकर किसानों की मांगें स्वीकार कर लेनी चाहिए।
इस मौके पर उनके साथ जगतार सरपंच, जरनैल, विजय कुमार, प्रदीप कुमार, देवीदयाल, मानिक, काला राम, निर्मल, विनोद राणा, शमशेर, सरदूल सिंह, परमजीत सिंह, वजीर सिंह मौजूद रहे।
.png)


