Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

यमुनानगर - कड़ाके की ठंड में रातभर सफाई करते है हमारे सफाई योद्धा, हम भी करें सहयोग

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में अव्वल स्थान लाने का भरकस प्रयास कर रहा नगर निगम


City Life Haryana
  यमुनानगर : स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 में अव्वल स्थान लाने के लिए नगर निगम भरकस प्रयास कर रहा है। हमारे सफाई योद्धा दिन के साथ-साथ रात में भी कड़ाके की ठंड में शहर की सड़कों व गलियों की सफाई कर रहे हैं। नगर निगम के सफाई कर्मचारी अलसुबह छह बजे से कड़ाके की ठंड में सड़कों पर झाड़ू लगाते हुए देखे जा सकते हैं। यही नहीं रात 9 बजे के बाद गलन भरी सर्दी में जहां लोग घर से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पाते तब हमारे ये सफाई योद्धा शहर में सफाई करते हुए देखे जाते हैं।

कड़ाके की ठंड में हमारे ये सफाई योद्धा अपने शरीर की परवाह किए बिना शहर को चकाचक करते है। लेकिन अगले ही दिन जब दुकानें खुलती हैं दुकानदार झाड़ू लगाने के बाद कचरा डस्टबिन में डालने के बजाए कचरे को झाड़ू से धकेलते हुए सीधे बीच सड़क पर ढेर लगा देते हैं, जिससे सड़कें फिर से कचरे के ढेर के रूप में तब्दील हो जाती हैं। इस तरह शहर की सड़को को गंदा करने में दुकानदारों का अहम योगदान है और जब दुकानदारों की यह आदत नहीं बदलेगी तब तक स्वच्छ शहर का सपना साकार होना संभव नहीं है।

टिवनसिटी को स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल स्थान पर लाने के लिए शहरवासियों का सहयोग भी जरूरी है। इसलिए शहरवासी व दुकानदार यह सुनिश्चित करें कि घर व दुकान से निकलने वाला सूखा व गीला कूड़ा अलग अलग करके निगम की गाड़ी व डस्टबिन में डाले। हालांकि नगर निगम की ओर से खुले में कूड़ा डालने वालों पर सख्ती की जा रही है। बावजूद इसके चोरी ‌छिपे दुकानदार व कुछ शहरवासी सड़कों पर कूड़ा फैला देते है। इन गलत आदतों की वजह से भी हम स्वच्छता में पिछड़ रहे है। हमें इन आदतों में सुधार लाना होगा।

- दोनों जोन में बनी हुई है दो टीमें..

नगर निगम यमुनानगर व जगाधरी जोन में सीएसआई गोविंद शर्मा व सेनेटरी इंस्पेक्टर अमित कांबोज के नेतृत्व में टीमें बनाई गई है। सेनेटरी इंस्पेक्टर अमित कांबोज, सेनेटरी इंस्पेक्टर प्रदीप दहिया व अन्य की टीम पर जगाधरी के एक से छह तक के वार्डों की सफाई का जिम्मा है। जबकि सीएसआई गोविंद शर्मा, सेनेटरी इंस्पेक्टर बिट्टू, एएसआई सुमित बैंस, एएसआई सचिन, एएसआई कृष्ण कुमार व अन्य की टीम पर यमुनानगर जोन के वार्ड नंबर सात से 22 तक की सफाई की जिम्मेवारी है।

- चलाए जा रहे कई अभियान..

स्वच्छता रैंकिंग में सुधार को लेकर नगर निगम की ओर से कई अभियान चलाए जा रहे है। दो शिफ्ट में ‌शहर की सफाई के लिए लगभग 800 कर्मचारी लगे हुए है। एक शिफ्ट अलसुबह छह बजे से दोपहर बाद दो बजे तक सफाई करती है। वहीं, दूसरी शिफ्ट रात को नौ बजे के बाद शहर की सफाई करती है। इसके लिए मुख्य सड़कों पर दो स्वीपिंग मशीनें सफाई कार्य में जुटी हुई है। जो रात के समय सफाई करती है। इनके अलावा डोर टू डोर कूडा कलेक्शन, कूड़ा ढोने वाले वाहनों का भी अहम योगदान है। इसके अलावा नगर निगम क‌ी टीमें समय समय पर अभियान चलाकर सफाई करती है। 

- साल दर साल शहर की रैंकिंग में आया सुधार..

वर्ष -2017 में : 346वां
वर्ष- 2018 में : 310वां
वर्ष- 2019 में : 218वां
वर्ष-2020 में  : 147वां

- सभी लोग सफाई के लिए अपनी जिम्मेदारी तय करें..

शहर अपना है इसलिए सभी की जिम्मेदारी है कि अपनी जिम्मेदारी समझते हुए कचरा डस्टबिन में डालें और जब कचरा वाहन निकले तो उसमें डालें। लेकिन शहर के कुछ ही दुकानदार व शहरवासी यह काम करते हैं। कुछ लोग घर व दुकान से निकलने वाली गंदगी सड़कों या नालियों में डाल देते है। इससे रात में साफ की गई सड़कों पर फिर गंदगी फैल जाती है, वहीं नालियों में कूड़ा फैंकने से वह अट जाती है। सभी लोग शहर को साफ व स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें और सड़कों व नालियों में गंदगी न डाले। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads