इंकलाब स्पोटर्स कराटे ग्रुप की ओर से किया गया कराटे ग्रेंडिग प्रतियोगिता का आयोजन, 30 खिलाडिय़ो ने लिया भाग
प्रतियोगिता में गांव तिगरा के सरपंच प्रतिनिधि व समाजसेवी
नरेन्द्र राणा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और शिविर का शुरूभारंभ किया। जबकि
शिविर में अधिवक्ता वरयामसिंह वशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।कार्यक्रम
की अध्यक्षता कराटे कोच शेर सिंह मलिक व सिहान जयप्रकाश ने की।
इस अवसर पर मुख्यातिथि नरेन्द्र राणा ने कहा कि खेलो के माध्यम
से युवा अपनी बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते है। आज खेलो के क्षेत्र में युवाओ
के लिए अपार संभावनाएं है। अगर युवा मेहनत कर खेलो में भाग ले तो न केवल एक अच्छी
पहचान प्राप्त कर सकता है बल्कि इससे उसे नौकरी के अवसर भी मिल सकते है। वरयामसिंह
ने कहा कि इंकलाब स्पोट्र्स कराटे ग्रुप का नाम ही बच्चों में राष्ट्र भक्ति
पैदा करता है। इस तरह के आयोजन आज की जरूरत है। इंकलाब स्पोट्र्स कराटे
ग्रुप के माध्यम से राष्ट्र में इन्कलाबी मुहिम को भी बढ़ावा मिलेगा।
शेर सिंह मलिक ने कहा कि इन्कलाब स्पोट्र्स कराटे ग्रुप वीर
शहीदो के सपन्नो का भारत बनाने का कार्य करेगा। इस ग्रुप में लड़कियो को सेल्फ
डिफेंस और राष्ट्र भक्ति के लिए तैयार किया जाएगा, जो बच्चे आर्थिक कमजोर है उन्हें भी आगे
बढऩे में मदद की जाएंगी। मौके पर रविन्द्र अलाहर, रकंपल खजूरी, राकेश पोसवाल, सर्वजीत सिंह
इत्यादि मौजूद थे।
.png)


