सिलीकलां यूथ क्लब की ओर से किया गया दूसरे रक्तदान शिविर का आयोजन, 88 यूनिट हुआ रक्तदान
इस अवसर पर मुख्यातिथि ने रक्तदाताओ को बैज लगाकर उनका हौंसला
बढ़ाया और उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किएं। यमुनानगर ट्रामा सेंटर से आई डॉक्टरो
की टीम ने रक्तदान शिविर में अपनी सेवाएं दी। जिसमें डा. निशा, ज्ञान प्रकाश, अनिल कांबोज, रूपा, कुनाल, सुप्रिया शामिल थी।
इस अवसर पर मुख्यातिथि डा. विजय परमार ने कहा कि हमारे द्वारा
किए गए 1 यूनिट रक्तदान से हम तीन लोगो की जिंदगी बचाने का कार्य कर सकते
है। आज का युवा नशे जैसी आदतो की ओर बढ़ता जा रहा है। जिससे लड़ाई झगड़े भी बढ़
रहे है और युवाओ का रक्त नालियों मे बह रहा है। लेकिन हमें प्रयास करना चाहिए कि
बुरी आदतो व लड़ाई झगड़ो से दूर रहे और रक्तदान जैसे पुण्य कार्यो में अपनी
भागीदारी निभाए ताकि रक्त नालियों मे बहने की बजाए किसी जरूरतमंद की नाडिय़ो में
बहे।
रक्तदान वह पुण्य कार्य जिससे न केवल किसी का जीवन बचाया जा
सकता है बल्कि इसके करने से आत्मिक शांति की अनुभूति भी होती है। रक्तदाता द्वारा
किया गया रक्तदान किसी की जिंदगी को बचाने में मदद करेगा। रक्तदान करने का यह
कार्य एक पुण्य कार्य है। मौके पर क्लब के सदस्य सीटू नंबरदार, अरूण कांबोज, विनोद कांबोज, विकास कांबोज, गुंजन कांबोज, साहिल, रवीन, अंकित व विशाल ने
बताया कि क्लब की ओर से अगस्त 2020 में भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें 62 यूनिट रक्त एकत्रित
हुआ था। एक बार फिर से ब्लड़ बैंक में रक्त की कमी व थैलीसिमियां पीडि़त रोगियो की
सहायता के लिए दूसरे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।
.png)


