आरोपी नशे के आदी हैं उसकी जरूरत को पूरा करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देते थे
इंचार्ज
महरूफ अली ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि सढौरा नदी के पास दो आरोपी चोरी की फिराक में घूम रहे हैं। इस सूचना
के आधार पर उप निरीक्षक राम कुमार, एएसआई उमेश, विजय, आजाद विपन
की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे दोनों युवकों को
गिरफ्तार किया। पूछताछ में इनकी पहचान सुल्तानपुर निवासी इमरान व खांडरा निवासी
सलीम के नाम से हुई। आरोपियों ने चोरी के दो मामलों खुलासा किया है।
इंचार्ज
महरूफ़ अली ने बताया कि 7 जनवरी को
सुल्तानपुर गांव में रात के समय रविदास मंदिर में ताला तोड़कर दोनों चोर घुस गए और
वहां से मंदिर में रखा दानपात्र, सिलेंडर, इनवर्टर, बैटरी, घंटा सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। इसके अलावा मधुबांस निवासी
पूर्व सरपंच मेनपाल के लाल छप्पर गांव में स्थित खेतों में रात के समय आरोपी चले
गए और वहां से ट्यूबवेल की मोटर चोरी कर ले गए। यह मामला जठलाना थाने में दर्ज है।
आरोपियों से दोनों वारदातों का खुलासा कर चोरी का माल बरामद किया हुआ है। आरोपी
नशे के आदी हैं उसकी जरूरत को पूरा करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।
आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जो माननीय न्यायालय ने आरोपियों को न्यायिक
हिरासत में भेजा दिया।
.png)


