बच्ची को बाल कल्याण समिति सीतामढ़ी को भिजवाया गया
बच्ची के पिता के बिमार होने के कारण परिजन उसे लेने के लिए नहीं आ सकते थे, इसलिए बाल कल्याण समिति द्वारा पुलिस व डीसीपीओ के सहयोग से बच्ची को बाल कल्याण समिति सीतामढ़ी को भिजवाया गया है ताकि बच्ची को उसके परिजनों के सपूर्द किया जा सके। उन्होंने कहा कि एक अन्य बच्चा 31 दिसम्बर को सैक्टर 5 में लावारिस हालत में घुमता हुआ मिला था, इस बच्चे को लाडवा बाल आश्रम में रखा गया था।
इस बच्चे की जांच पड़ताल करने के बाद पता
चला की यह बच्चा 6 महीने से लुधियाना अपने घर से लापता था। बाल कल्याण समिति व
एएसटीयू मधुबन के सहयोग से बच्चे को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया है। इस मौके
पर जोगिन्द्र पाल, अर्चना कंसल, हरि सिंह, जगमोहन सिंह, विनोद भारद्वाज, संदीप कुमार, विमल, विनोद कुमार आदि उपस्थित थे।
.png)


