Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

हरियाणा डेक्स - वैक्सीन रोल आउट योजना की समीक्षा बैठक

हरियाणा में भी टीकाकरण की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं


City Life Haryana
हरियाणा डेक्स : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 16 जनवरी,2021 से शुरू होने वाली कोविड-19 वैक्सीन रोल आउट योजना की समीक्षा के लिए आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ से जुडक़र वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में हिस्सा लिया। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने देश के कोविड-19 वैक्सिनेशन की स्थिति पर एक प्रस्तुति दी। डॉ. वीके पॉल, सदस्य स्वास्थ्य, नीति अयोग ने सदन को बताया कि दो वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सिन, जो भारत में आपातकालीन उपयोग के लिए अधिकृत हैं, सुरक्षित और प्रतिरक्षात्मक हैं।

- Manohar Lal..

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता में कोविड-19 टीकाकरण संबंधी बैठक में विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा भाग लिया।

प्रधानमंत्री जी ने आगामी 16 जनवरी से कोविड-19 टीकाकरण के राष्ट्रव्यापी अभियान की सफलता हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं।

प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन पर इस अभियान को सफल बनाने के लिए हम प्रयासरत हैं।

हरियाणा में कोविड-19 टीकाकरण अभियान की सफलता के लिए हमारी सरकार ने पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं।

प्रदेशवासियों से आग्रह है कि इस महत्वपूर्ण अभियान की सफलता के लिए सरकार का सहयोग करें।

उन्होंने बताया कि इन वैक्सीन को विकसित करने के दौरान विश्व स्तर पर पालन किए जाने वाले सभी मापदंडों का पालन किया गया है और ये वैक्सीन सुरक्षित हैं। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कोविड-19 वैक्सीन के विस्तृत कार्यक्रम की व्याख्या की। उन्होंने बताया कि दो खुराक 28 दिन के अंतराल पर दी जाएगी। उन्होंने कोविड ऐप्रोप्रिएट व्यवहार के मुद्दे पर जोर देते हुए कहा कि सभी तरह की सावधानियां बरतनी आवश्यक हैं, क्योंकि वैक्सीन के बाद भी रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होने में कुछ समय लगेगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads