भगोड़े अपराधी के खिलाफ 174-ए के तहत मुकदमा दर्ज था
पुलिस
प्रवक्ता ने बताया कि सरवर पुत्र
आयुब वासी सनखेड़ा थाना गंगोह जिला सहारनपुर को मुकदमा नं. 344 Dt. 23.07.2013 U/S
279,336 IPC & 4B/8 CS Act थाना शहर
जगाधरी में माननीय न्यायालय श्री विजय जेम्स एसीजेएम जगाधरी द्वारा दिनांक 14.10.2015 को भगोड़ा घोषित कर दिया था। भगोड़े
अपराधी सरवर के खिलाफ थाना शहर जगाधरी में आईपीसी
की धारा 174-ए के तहत मुकदमा दर्ज था। भगोड़े को
गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जो माननीय न्यायालय ने भगोड़े अपराधी को
न्यायिक हिरासत में भेजा।
.png)


