Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

मुजफ्फरनगर - दही के धोखे में कपास न खाए सरकार : दीपेंद्र

किसान की भूमि पूंजीपतियों को सौंपना चाहती है सरकार, किसी कीमत पर ऐसा नहीं होने देंगे


City Life Haryanaमुजफ्फरनगर :  बघरा में आयोजित किसान महापंचायत में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ पहुंचे सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने किसानों के संघर्ष को सलाम किया। तीन कृषि कानूनों के खिलाफ बघरा के स्वामी कल्याणदेव डिग्री कॉलेज में आयोजित किसान महापंचायत में हजारों की तादाद में उमड़े किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा आज पूरे देश का किसान एकजुट होकर शांतिपूर्ण ढंग से संघर्ष कर रहा है। किसान का शांतिपूर्ण संघर्ष सरकार के अहंकार को जरुर तोड़ेगा।

Deepender Singh Hooda  

सांसद दीपेंद्र हुड्डा आज मुजफ्फरनगर के बघरा में आयोजित किसान महापंचायत में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ पहुंचे

तीन कृषि कानूनों के खिलाफ बघरा के स्वामी कल्याणदेव डिग्री कॉलेज में आयोजित किसान महापंचायत में हजारों की तादाद में उमड़े किसानों को संबोधित किया

किसान की भूमि पूंजीपतियों को सौंपना चाहती है सरकार, किसी कीमत पर ऐसा नहीं होने देंगे -  दीपेंद्र हुड्डा

जुबानी नहीं, एमएसपी की कानूनी गारंटी चाहता है किसान- दीपेंद्र

भाजपा सरकार शांतिप्रिय किसान संघर्ष को सुनने की बजाय किसान की आवाज कुचलने की कोशिश कर रही- दीपेंद्र हुड्डा

पश्चिमी उत्तर प्रदेश की धरती को नमन करता हूं, इस धरती ने कभी अन्याय नहीं सहा- दीपेंद्र हुड्डा

किसान अपनी धरती को मां की तरह प्यार करता है, उसकी भूमि पर कोई आंच आए इसे वो सहन नहीं करेगा- दीपेंद्र हुड्डा

दही के धोखे में कपास न खाए सरकार’- दीपेंद्र हुड्डा

सरकार किसानों को शब्दजाल में उलझाने की कोशिश कर रही है जबकि किसानों की मांगे बेहद सीधी हैं- दीपेंद्र हुड्डा

3 कृषि कानून रद्द हों और एमएसपी की जुबानी नहीं, कानूनी गारंटी दी जाए- दीपेंद्र हुड्डा


पश्चिमी उत्तर प्रदेश की धरती को नमन करते हुए अपने संबोधन में दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इस धरती ने कभी अन्याय नहीं सहा। किसान अपनी धरती को मां की तरह प्यार करता है। उसकी भूमि पर कोई आंच आए इसे वो सहन नहीं करेगा। सरकार किसान की बात सुनने की बजाय उसकी आवाज कुचलने की कोशिश में लगी है। किसानों की मांगे बेहद सीधी हैं। 3 कृषि कानून रद्द हों और एमएसपी की जुबानी नहीं, कानूनी गारंटी दी जाए। क्योंकि, एमएसपी का कानूनी प्रावधान किये बिना किसी आश्वासन का कोई मतलब नहीं है।

सांसद दीपेंद्र ने कहा कि उनके लोकसभा क्षेत्र के तहत सिंघु बार्डर, टिकरी बार्डर किसान धरने पर हजारों-लाखों की तादाद में किसान शांतिपूर्ण तरीके से बैठे हैं। 200 से ज्यादा शव अपने-अपने गांवों में जा चुके हैं। लेकिन, किसानों ने अपना धैर्य नहीं खोया। उन्होंने कहा कि जब भी किसान पर कोई मुश्किल आयी प्रियंका गांधी ने कंधे से कंधा मिलाकर दिन-रात किसान के संघर्ष में साथ दिया है। देश का किसान उनके साथ और संघर्ष को कभी नहीं भूलेगा। इस दौरान प्रमुख रूप से विधायक जयवीर बाल्मिकी, विधायक इंदुराज नरवाल, सोनीपत मेयर निखिल मदान मौजूद रहे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads