पुलिस ने एस.सी एस.टी एक्ट के तहत मामले में आगामी कार्रवाई शुरू की
जठलाना पुलिस को दी शिकायत में हमीदा निवासी एक
महिला ने बताया कि गत 16 दिसंबर की शाम को वह
अपनी सहेली के साथ जठलाना में पीर की दरगाह पर गई थी। वहां से आते समय वह अपनी
सहेली के कहने पर उसकी रिश्तेदारी में चली गई। जब वह वहां से वापिस आने लगे तो
उसकी चप्पल टूट गई। तब वह बाजार में स्थित पंकज जरनल स्टोर पर चप्पल लेने के लिए
चले गए। जब वह वहां से चप्पल की खरीद करने लगे इस दौरान दुकान मालिक ने उससे
जातिसूचक शब्द बोले। जब उसने उसका विरोध किया तो दुकानदार ने उसे दुकान से बाहर
चले जाने को कहा। जब वह वहां से चलने लगी तो जाते समय भी उसने उन्हें जातिसूचक
शब्द बोले। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी
है।