Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

पंचकूला - वीएलसीसी फेमिना मिस ग्रैंड इंडिया 2020 मनिका श्योकंद का हरियाणा राज्य महिला आयोग में जोरदार स्वागत

HARYANA RAJYA MAHILA AYOG NE MISS INDIA GRAND MANIKA KO KIYA SAMMANIT


City Life Haryanaपंचकूला :  वीएलसीसी फेमिना मिस ग्रैंड इंडिया 2020 मनिका श्योकंद को हरियाणा राज्य महिला आयोग में बुलाया गया सम्मानित किया, जोरदार स्वागत के साथ 

पंचकूला हरियाणा राज्य महिला आयोग ने मिस इंडिया ग्रैंड मनिका श्योकंद को सेक्टर 4 स्थित आयोग के मुख्यालय में आमंत्रित कर, सम्मानित किया

उनका जोरदार स्वागत राज्य महिला आयोग की कार्यवाहक अध्यक्ष प्रीति भारद्वाज दलाल और पूरे स्टाफ ने  फूलों की वर्षा कर, माथे पर का रोली का टीका, हाथ में चंदन का लेप और कलाई पर पारंपरिक मोली बांधकर हलवा खिलाकर किया।  

मनिका 25 वर्ष की केमिकल इंजीनियर हैं, अपने पूरे परिवार के साथ आयोग में अपनी उपस्थिति दर्ज की। 

मनिका ने अपनी मां ममता, अपनी बहन और अपनी मामी के बारे में बहुत सी बातें साझा की कि किस प्रकार से उनके जीवन में उद्देश्य चुनने में समर्थन में, उत्साहवर्धन में, सहायता में- उनके स्वास्थ्य, शिक्षा, नुट्रिशन आदि - इन तीन महिलाओं ने उनके जीवन में किस प्रकार से मनिका को वो बनाया, जो आज है।  

मनिका ने आयोग के साथ यह साझा किया कि कोविड-19 की वजह से भारत में पहली बार फेमिना मिस इंडिया के पहले तीन राउंड/ फेसेस (Phases), ऑनलाइन/ डिजिटल हुए और उन्हें एक और उपशीर्षक प्रतियोगिता के मिला है मिस फोटोजेनिक का सबटाइटल। 

राज्य महिला आयोग ने मिस इंडिया को शॉल पहनाकर सम्मानित किया, महिलाओं और बच्चों से संबंधित आईईसी मटेरियल भेंट किया गया और उन्हें पारंपरिक हलवा खिलाकर उनकी इस  को सफलता को सराहा गया और और आगामी महीनों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली सौंदर्य प्रतियोगिताओं की शुभकामनाएं का आगाज करते हुए, केक काटा गया।  

इस मौके पर आज महिला आयोग की अध्यक्ष प्रीति दलाल ने मनिका को आशीर्वाद देते हुए एक छोटी सी कविता कही..

हरियाणा की मणि है मनिका

भारत की भूषिता है मनिका

मां भारती से विनती हमारी

विश्वपटल पर विश्वविजेता विनीता बने मनिका हमारी


विभिन्न महिला संबंधी मुद्दों पर हरियाणा सरकार की महिला संबंधी स्कीम, प्रोजेक्ट जैसी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कैंपेन, कौशल संबंधी, महिला उद्यमिता संबंधी, महिला-किशोरी सम्मान योजना, पोषण अभियान, आईसीडीएस आदि विषयों पर चर्चा की l किस प्रकार से बायोडिग्रेडेबल सेनेटरी नैपकिन का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा हो, किस प्रकार से नॉर्मल पैड का डिस्पोजल सही तरीके से किया जा सके इस पर भी मंथन किया

मनिका "यूथ की आवाज नामक एक गैर सरकारी संस्थान के साथ, इस मुहिम को हरियाणा में भी बढ़ाना चाहती हैं, जिसके लिए राज्य महिला आयोग ने उन्हें हर प्रकार का प्रशासनिक सहायता और सहयोग देने की बात कही। 

क्योंकि मनिका अब विश्व पटल पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे प्रीति दलाल ने  उन्हें पूरे भारत मे महिला आंदोलन सन 1960-70 80-90 के दशक से लेकर अब तक संक्षिप्त मे अवगत कराया और राज्य महिला आयोग का गठन क्यों हुआ और आयोग के क्या दायित्व है और किस प्रकार से महिलाओं की के संवैधानिक/वैधानिक अधिकारों की सुरक्षा का परमदायित्व आयोग हरियाणा में रहने वाली हरियाणा की हर महिला का सुरक्षित और सुनिश्चित करने की प्रक्रिया में मदद करता है। 


राज्य महिला आयोग इस बात को इस प्रेस नोट में रिकॉर्ड के लिए लाना चाहता है - कि हम अपना तहेदिल से VLCC फेमिना मिस इंडिया प्रेजेंट ऑफ डाइजेशन का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने, राज्य महिला आयोग में मनिका को बहुत ही संक्षिप्त नोटिस से ऑर्गेनाइज किया और सारी व्यवस्थाएं की

यह दर्शाता है कि कोई भी संगठन/संस्था हो उसका मूल और मूल्य योजन केवल व्यक्ति विकास है, चाहे वह वीएलसीसी प्रेजेंट ऑर्गेनाइजेशन हो या राज्य महिला आयोग - अपने अपने विजन के मुताबिक में अपना अपना सहयोग महिलाओं के उत्थान के लिए दे रहे हैं

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads