पूछताछ के लिए किसान के घरों से हमारे द्वारा जारी किए गए नंबरों पर लगातार फोन आ रहे हैं
गुरनाम सिंह
चढूनी ने दिल्ली पुलिस को हिदायत देते हुए कहा है कि 26 जनवरी को हिरासत में लिए गए या गिरफ्तार किए गए किसान की लिस्ट जारी
करनी चाहिए। उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि 26 जनवरी के बाद से दंगों की साजिश रची जा रही है। चढूनी ने
कहा कि कल हुए पथराव के बाद भाजपा नेताओं के नाम सामने आने से दंगो को साजिश का
खुलासा हुआ है। किसानों का विरोध करने वाले ग्रामीण नहीं बल्कि भाजपा नेता
ग्रामीणों के भेष में किसान आंदोलन का विरोध कर रहे हैं।
प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर के
खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के तहत मामला दर्ज होना चाहिए था, लेकिन सरकार किसानों पर ही झूठे मामले दर्ज दर्ज कर रही है।