रादौर - शादी समारोह के दौरान करीब 7 वर्ष पहले हुआ था झगड़ा.. अंकित को आज उतारा मौत के घाट
city life haryanaFebruary 24, 2021
0
पुरानी रंजिश को लेकर हुए हमले में गांव पोटली निवासी अंकित की
मौत
BY:
Ravinder Saini
City
Life Haryana।रादौर :पुरानी रंजिश को लेकर हुए हमले में गांव पोटली
निवासी अंकित की मौत हो गई। घायल युवक ने यमुनानगर के एक नीजि अस्पताल में बुधवार
देर रात ईलाज के दौरान दम तोड़ा। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा शव
परिजनो को सौंप दिया।
मामले को लेकर पुलिस ने आरोपित हमलावर भारतभूषण रादौर, राजेश पोटली, कमल जन्धेडा, प्रदीप सांगीपुर, नरेश व सन्नी के
खिलाफ भा.दं.सं की धारा 148, 149, 323, 302 व आम्र्स एक्ट के
तहत मामला दर्ज किया है।
आरोप है कि हमलावरो ने न केवल लाठियों डंडो व तेजधार हथियार से
हमला किया बल्कि हवाई फायर भी किए। बुधवार की सुबह डीएसपी रादौर रजत गुलिया, थाना प्रभारी जठलाना
धर्मपाल व सीन आफ क्राइम की टीम जिसमें डा. चन्द्रशेखर, राजेन्द्र, व रामेश्वरदास शामिल
थे, ने घटना स्थल का दौरा किया और साक्ष्य जुटाए।
-परिजनो ने पुलिस को
यह दी शिकायत
जठलाना पुलिस को मृतक अंकित के चचेरे भाई ने शिकायत दी है। उसी
की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ है। शिकायत में कहा गया है कि बुधावार की शाम करीब 7 बजे अंकित अमित व
विक्रम के साथ खेतो की ओर गया था। तभी पीछे से कार में सवार होकर कुछ युवक मौके पर
पहुंचे और उन्होनें अंकित को टक्कर मार दी। जिससे अंकित गेंहू के खेत में जा गिरा।
तभी कुछ बाइक पर भी युवक हथियारो से लैस वहां पहुंचे। जिन्होंने अंकित के साथ
मारपीट करनी शुरू कर दी। अंकित के सिर व टांगो पर गंभीर चोटे आई। जिसे ईलाज
के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे यमुननगर रैफर
किया गया। लेकिन देर रात ईलाज के दौरान अंकित की मौत हो गई।
-शादी समारोह
के दौरान करीब 7 वर्ष पहले हुआ था झगड़ा
अंकित की जिस रंजिश के कारण मौत हुई है उसकी शुरूआत करीब 7 वर्ष पहले हुई थी, तभी से दोनो गुटो में चल रही थी रंजिश।जानकारी के अनुसार
पहले सभी एक दूसरे के साथ ही रहते थे। लेकिन एक शादी समारोह के दौरान झगड़ा हुआ और
दो गुट हो गए। तभी से लेकर दोनो गुटो में कई बार मारपीट हुई। गत सितंबर माह में भी
अंकित ने अपने साथियो सहित राजेश व भारतभूषण पर हमला किया था। जिसमें वह गंभीर रूप
से घायल हो गए थे। उसी मामले में अंकित व अन्य पर मामला दर्ज हुआ था। उस मामले में
अंकित जमानत पर चल रहा था।
-रजत गुलिया, डीएसपी रादौर
पुलिस हमलावरो को पकडऩे के लिए दबिश दे रही है। जल्द ही आरोपी
उनकी गिरफ्त होगें। जिससे पूछताछ़ कर मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी।