नोटिस देने के बाद भी जमा न करवाने पर की कार्रवाई
निगम की ओर से इन्हें कई बार नोटिस दिया जा चुका था। बावजूद इसके दुकानदार
किराया जमा करवाने को गंभीरता नहीं दिखाई। जिसके बाद निगम की ओर से सीलिंग की
कार्रवाई की गई। बकायादारों पर कार्रवाई के लिए नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह व
कार्यकारी अधिकारी अरूण कुमार भार्गव के निर्देशों पर क्षेत्रीय कराधान अधिकारी
अजय वालिया की टीम का गठन किया गया है। टीम में सहायक देशराज, क्लर्क संदीप कुमार, अजय कुमार, नितिन त्यागी, नवीन कुमार, अंकुश कुमार, खुर्शीद खान को शामिल किया
गया है।
इस पर लगभग 5.60 लाख रुपये किराया बकाया था। क्षेत्रीय कराधान अधिकारी अजय वालिया ने बताया कि निगम की ओर से इन दुकानों के बकायादारों को कई बार किराया जमा करवाने के लिए नोटिस दिए जा चुके थे। फिर भी इन्होंने किराया जमा नहीं करवाया। जिसके बाद अब निगम की ओर से यह कार्रवाई की गई। उनका कहना है कि बकायादारों पर नगर निगम की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। दुकानें सील होने से पहले बकायादार अपने किराया जमा करवाएं।
-लगातार की जा रही कार्रवाई, चार माह में 52 दुकानें सील
दुकानों का किराया जमा न करवाने वाले बकायदारों पर निगम की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। अब तक 52 दुकानों को सील कर चुका है। सबसे पहले 24 नवंबर को मीरा बाई मार्केट की 10 दुकानों को सील किया गया। इसके बाद 26 नंबर को मीट मार्केट की तीन दुकानें सील की गई। एक दिसंबर को वर्कशॉप रोड की छह दुकानें, नौ फरवरी को वर्कशॉप रोड की ही दो दुकानें, 13 फरवरी को औद्योगिक क्षेत्र स्थित सब्जी मंडी में दो और पांसरा में तीन दुकानों को सील किया गया था। हाल ही में 22 फरवरी को वर्कशॉप रोड की 10, शिवाजी मार्केट की एक, रामपुरा की दो व सच्चा सौदा मार्केट की चार दुकानों को सील किया गया था।
-अजय वालिया, क्षेत्रीय कराधान अधिकारी
क्षेत्रीय कराधान अधिकारी अजय वालिया का कहना है कि बकाया किराया न देने पर निगम की ओर से नौ दुकानों को सील किया गया है। इनपर लगभग साढ़े 12 लाख रुपये बकाया था। सीलिंग की कार्रवाई से बचने के लिए बकायादार अपना बकाया किराया जल्द से जल्द जमा करवाएं।