पुरस्कार 8 मार्च, 2021 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दिए जाएंगे
इस अवसर पर हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग के आयुक्त एवं सचिव राकेश गुप्ता, महिला एवं बाल विकास विभाग की महानिदेशक श्रीमती रेणू एस. फूलिया, राज्य महिला आयोग की वाइस चेयरपर्सन सुश्री प्रीति भारद्वाज दलाल, समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन सुश्री रोजी मलिक आनंद व अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
राज्य मंत्री ने बताया कि कमेटी द्वारा लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के अंकों की मैरिट बनाकर पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के आधार इनमें से दो वर्करों को नेशनल अवार्ड के लिए चुना जाएगा । जिसके नाम की सिफारिश भारत सरकार को राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए भेजी जाएगी और पांच अन्य आंगनवाड़ी वर्कर्स को राज्य स्तरीय अवार्ड के लिए चुना गया।
उन्होंने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, समेकित बाल विकास योजना, पूरक पोषाहार कार्यक्रम, आपकी बेटी हमारी बेटी योजना, समेकित बाल संरक्षण योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, महिलाओं के लिए वन स्टॉप सैंटर आदि की समीक्षा की।