एसपी को दी शिकायत, कड़ी कार्रवाई करने की मांग
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : महिला थाना में स्थित स्पेशल सेल फाॅर वुमेन एंड चाइल्ड टीम इंचार्ज डिस्ट्रिक्ट प्रोटेक्शन ऑफिसर अरविन्द्रजीत कौर को शहर के एक वकील द्वारा फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी है ।
डीपीओ अरविन्द्रजीत कौर ने इसकी शिकायत एसपी को देते हुए कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। अरविन्द्रजीत कौर ने बताया कि उन्हें 28 जनवरी, 2021 को एसपी ऑफिस से घरेलू हिंसा के मामले की शिकायत प्राप्त हुई थी । जिसमें हुड्डा सेक्टर-18, जगाधरी से पीड़ित युवती ने अपने ससुराल पक्ष के खिलाफ घरेलू हिंसा और यौन व्यापार के लिए दबाव बनाने के संबंध में शिकायत दी थी। पीड़ित युवती की शिकायत के अनुसार उसका पति उसको किराए के घर में अकेला छोड़कर अपने माता-पिता के साथ रहने चला गया था।
पीड़ित पक्ष की शिकायत पर उनकी टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए दोनों प़़क्षों को बुलाकर मीटिंग करवाई गई और आगे की कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि जब चार मीटिंग बुलाने के बाद भी दोनों पक्षों में राजी नामा नहीं हुआ तो, आगे की कार्रवाई के लिए शिकायत को संबंधित थाने में भेज दिया गया।
उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों की सहमती से किराए के मकान का किराया और बिजली के बिल के भुगतान की एवेज में पीड़िता के दोषी पति का मोबाइल पीड़ित युवती को दिया गया था। जिसके लिए पीड़िता का दोषी पति भी इस बात पर सहमत हुआ था कि जब वे पीड़ित युवती को किराए और बिल का भुगतान कर देगा तो उसे उसका मोबाइल वापिस मिल जाएगा। जिस पर नाराज दोषी पक्ष के वकील द्वारा उन्हें यह धमकी दी गई।