चंडीगढ - राज्यपाल ने कहा कि संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी महाराज एक महान संत, दार्शनिक और समाज सुधारक थे
city life haryanaFebruary 27, 2021
0
संत शिरोमणी
श्री गुरु रविदास जीमहाराज की जयंती के अवसर पर राजभवन में आयोजित समारोह
City
Life Haryana।चंडीगढ :हरियाणाके राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने कहा कि संत
शिरोमणि श्री गुरुरविदास जी महाराज एक महान संत, दार्शनिक और समाज सुधारक थे। उनकी वाणी वशिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं। यह बात आज संत
शिरोमणी श्री गुरु रविदास जीमहाराज की जयंती के अवसर पर राजभवन में आयोजित
समारोह में कही। उन्होंनेश्री गुरु रविदास जी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित
कर नमन किया। इस कार्यक्रममें लेडी गर्वनर श्रीमती सरस्वती देवी ने भी
श्री गुरु रविदास जी की मूर्तिपर पुष्प अर्पित करके उन्हें याद किया।