भवन के निर्माण में सरकारी अनुदान के साथ-साथ समाज के लोगों
का भी महत्वपूर्ण योगदान
City
Life Haryana।करनाल : मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा भगवान वाल्मीकि भवन सैक्टर 9 करनाल के निर्माण
के लिए अपने ऐच्छिक कोष से 11 लाख रुपये की अनुदान राशि दिए जाने पर स्वच्छ भारत मिशन
हरियाणा के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र के नेतृत्व में भगवान वाल्मीकि जन
कल्याण संघ के सदस्यों ने पुष्प गुच्छ देकर मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया और मुंह
मीठा करवाया।
इस अवसर पर संस्था के प्रधान रघुबीर गागट
ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा भवन निर्माण के लिए दिए जा रहे सहयोग के लिए
वाल्मीकि समाज की ओर से आभार प्रकट किया और बताया कि मुख्यमंत्री कोष से अब तक
करीब 54 लाख रुपये की अनुदान राशि प्राप्त हो चुकी है। इस राशि से भवन
का भूतल व पहली मंजिल पर हाल का निर्माण करवाया गया है। लेकिन अभी इन दोनों हाल
में फिनिशिंग का कार्य शेष है। इस कार्य को पूरा करवाने के लिए भी संस्था व समाज
के लोग निरंतर प्रयासरत हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में इतना भव्य व शानदार भवन
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के विधानसभा क्षेत्र में ही बन रहा है जिसका सारा श्रेय
मुख्यमंत्री को जाता है।
उन्होंने बताया कि वाल्मीकि भवन की
द्वितीय व तृतीय मंजिल पर बाबा साहब डा. भीम राव अम्बेडकर के नाम पर छात्रावास
बनाया जाना प्रस्तावित है। इन कार्यों पर करीब 5 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च होने का
अनुमान है। छात्रावास में समाज के गरीब बच्चों के ठहरने की व्यवस्था की जाएगी।
इतना ही नहीं छात्रावास में कोचिंग सैंटर, लाईब्रेरी व कम्पयूटर सैंटर स्थापित करने का भी प्रावधान है
ताकि गरीब का बच्चा भी कोचिंग लेकर सरकारी नौकरियों उच्च पदों पर जाकर प्रशासनिक
जिम्मेदारी के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों को निभाने में अपना योगदान दे सकें।
प्रधान गागट ने बताया कि उक्त भवन के
निर्माण में सरकारी अनुदान के साथ-साथ समाज के लोगों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा
है। उन्होंने पूर्व मंत्री व मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव कृष्ण कुमार बेदी, संस्था के मुख्य
सरंक्षक एवं पूर्व विधायक चौधरी बंता राम वाल्मीकि, संरक्षक एम.एल. सारवान, स्वच्छ भारत मिशन
हरियाणा के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र, भाजपा के प्रदेश महामंत्री वेदपाल एडवोकेट, जिलाध्यक्ष
योगेन्द्र राणा, पूर्व जिलाध्यक्ष जगमोहन आनंद, मुख्यमंत्री के
प्रतिनिधि संजय बठला, मेयर रेनू बाला गुप्ता का भी भवन निर्माण के लिए अनुदान
राशि दिलवाने में सहयोग देने पर धन्यवाद किया।
इस अवसर पर संस्था के कोषाध्यक्ष जयपाल
चनालिया, सदस्य रोशन लाल सामरा, भरत सिंह, राजेश वैद्य व नवदीप चांवरिया सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।