रादौर व जठलाना क्षेत्र में चोरी की घटनाए नहीं रूक रही
पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जठलाना पुलिस को दी शिकायत में खुर्दबन निवासी राजेश कुमार ने बताया कि रात्रि के समय वह अपने पशुबाडे का ताला लगाकर घर चला गया। लेकिन सुबह जब अपने पशु बाडे में पहुंचा तो देखा कि वहां का ताला टूटा हुआ है और उसकी भैंस वहां से गायब है। उसने आसपास जानकारी जुटाई लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। भैंस चोरी होने से उसे हजारो का नुकसान पहुंचा है।