रादौर क्षेत्र में कोरोना संक्रमितो की संख्या 459 पर पहुच गई
BY: Ravinder Saini
इसी परिवार से 4 दिन पहले एक व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव मिला था। जिसके बाद परिवार के अन्य सदस्यो के भी कोरोना टेस्ट करवाए गए। एक ही परिवार से 3 लोगो के पॉजीटिव आने के बाद रादौर क्षेत्र में कोरोना संक्रमितो की संख्या 459 पर पहुच गई है। जबकि राहत की बात है कि 430 लोग रिकवर हो चुके है।
डा. विजय परमार ने
बताया कि एक ही परिवार के जो 3 व्यक्ति कोरोना
पॉजीटिव है उनमें 47 वर्षीय महिला, 18 वर्षीय युवक व 15 वर्षीय युवती शामिल है। स्वास्थय विभाग
की ओर से कोरोना जांच अभियान लगातार जारी है। गुरूवार को भी 32 लोगो के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए
है। अभी तक 19493 लोगो के सैंपल लिए जा चुके है। जिसमें से
459 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए जा चुके है। 430 लोग बीमारी को मात देकर ठीक हो चुके है।
जबकि 10 लोगों की उपमंडल में बीमारी से मौत हो
चुकी है। 19 लोगो का अभी ईलाज चल रहा है।