स्कूल से 145 छात्रो के लिए सैंपल, अध्यापको को कोविड़ नियमो को पालन करने के निर्देश
BY: Ravinder Saini
जहां करीब 145 छात्रो के कोरोना सैंपल लिए गए। पॉजीटिव पाए गए
छात्र कक्षा 11वीं व 12वीं में शिक्षा ग्रहण करते है। इसके अलावा गांव
कांजनू में एक 13 वर्षीय बच्ची व ईस्माईलपुर में 51 वर्षीय पुरूष भी
कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। जिससे रादौर में पॉजीटिव केसो की संख्या 447 पर पहुंच गई है।
जिसमें से 429 के रिकवर होने के बाद एक्टिव केसो की संख्या 8 है।
स्कूल के प्रिसिंपल महेश चन्द्र व अध्यापक प्रवीन रोहिला ने
बताया कि कोविड़ 19 के नियमो को स्कूल में पालन करवाया जा रहा है।
स्कूल के छात्रो के पॉजीटिव आने के बाद अब इसे और अधिक गंभीरता से लिया जाएगा।
ताकि अन्य छात्रो को वायरस से दूर रखा जा सके। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को
विभाग की ओर से चमरोड़ी के गीता पब्लिक स्कूल में 93 व खुर्दबन स्कूल में
145 छात्रो के सैंपल लिए गए है।