Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

चंडीगढ़ - डायल 112 का ट्रायल रन के दौरान आऐ करीब 12 हजार कॉल

Innova Dial 112- राज्य के प्रत्येक नागरिक तक इन सेवाओं की पहुंच बनाने के लिए हिन्‍दी, इंग्लिश, पंजाबी तथा हरियाणवी सहित चार भाषाओं के जानकारों को कॉल सेंटर में लगाया जाएगा

BY: Rahul Sahajwani 


City Life Haryanaचंडीगढ़ :  हरियाणा के पंचकुला एवं गुरुग्राम में इमरजेंसी रिस्पांस एंड स्पोर्ट्स सिस्टम डायल 112 का ट्रायल रन किया गया। इस दौरान करीब 11640 कॉल प्राप्‍त हुई। इस प्रणाली को प्रदेश भर में शीघ्र ही शुरू किया जाएगा।

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि इस सिस्टम के लागू होने के बाद राज्य के किसी भी क्षेत्र में 15 से 20 मिनट में आपातकालीन पुलिस व अन्य सेवाएं उपलब्ध होगी।

विज ने कहा कि हरियाणा पुलिस के इस हाई-टैक प्रोजैक्‍ट के तहत करीब 94 करोड़ रूपये की 630 नई इनोवा गाड़ीयां लगाई जाएगी। इसके लिए करीब 4700  कर्मचारी तैनात होंगे। इस प्रणाली के सुचारू संचालन के लिए करीब 40 करोड़ रूपये की लागत से पंचकूला में नए भवन का निर्माण किया गया है। वही, सी-डैक को करीब 152 करोड रुपए का वर्क आर्डर दिया गया है।


गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि इस परियोजना के लागू होने से अपराध स्थल पर पुलिस तुरंत पहुंचेगी। जिसके लिए प्रत्येक थाने में दो-दो गाड़ियां उपलब्ध कराई जाएगी। इससे राज्य में अपराध दर में कमी आएगी। इस संबंध में कोई भी शिकायत करता वॉइस कॉल, मैसेज, मेल, वेब अलर्ट तथा सोशल मीडिया के माध्यम से भी अपनी शिकायत भेज सकेगा। इस संबंध में कर्मचारियों को परीक्षण दिया जाएगा।

गृह मंत्री ने कहा कि राज्य के प्रत्येक नागरिक तक इन सेवाओं की पहुंच बनाने के लिए हिन्‍दी, इंग्लिश, पंजाबी तथा हरियाणवी सहित चार भाषाओं के जानकारों को कॉल सेंटर में लगाया जाएगा। यह प्रदेश भर से आने वाली फोन कॉल को सुनकर आगे रिस्पांस टीम तक अपने संदेश भेजेंगी। रिस्पांस टीम शहरी क्षेत्रों में अधिकतम 15 मिनट और ग्रामीण क्षेत्रों में 20 मिनट में शिकायतकर्ता के पास पहूंचेगी। इस पूरे घटनाक्रम का बैक-अप डीजीपी कार्यालय में होगा तथा सी-डैक हैदराबाद से भी पूरा डाटा सुरक्षित रहेगा। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads