Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

यमुनानगर/बिलासपुर - दीपचंद के आवास पर पहुंचे ओडिया के राज्यपाल गणेशी लाल

परिवार के सदस्यों के द्वारा राज्यपाल को शाल भेंट कर सम्मानित किया


City Life Haryanaयमुनानगर/बिलासपुर : जगाधरी मार्ग पर पावर हाउस कालोनी में दीपचंद के आवास पर पहुंचे ओडिया के राज्यपाल गणेशी लाल का फूलमालाओं के साथ स्वागत किया। 

राज्यपाल गणेशी लाल स्वर्गीय दर्शन लाल जैन के स्वर्गवास पर उनके घर शोक प्रकट के बाद देहरादून के लिए निकले थे। कस्बा बिलासपुर में जगाधरी मार्ग पर पावर हाउस कालोनी में दीपचंद के घर पर लगभग एक घंटे रूक परिजनों का हाल जान भोजन किया। परिवार के दीपचंद अग्रवाल, खेमचदं अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, सुलेख चंद, माम चंद, सुमित, अमित सहित कस्बा के गणमान्य लोगों द्वारा फूलमालाएं से स्वागत किया गया। परिवार के सदस्यों के द्वारा राज्यपाल को शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। 

महामहिम राज्यपाल अपने परिचित के घर पर पहुंच कर सबसे पहले परिवार के सदस्यों से हालचाल पूछ परिवार के सदस्यों के साथ दोपहर का भोजन किया। उन्होंने कहा कि मानव को हमेशा सदकर्म करते हुए निष्काम भाव से जनता की सेवा करना चाहिए। जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करना ही असलियत में मानवता है। दीप चंद अग्रवाल ने कहा कि महामहिम राज्यपाल गणेश लाल बहुत मेहनती, ईमानदार व कर्मठ बन पद पर रहते हुए बेहतर कार्य कर आमजन को सेवाएं प्रदान कर रहे है। इस मौके पर दाता राम, खेम चंद अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, माम चंद, डा संजीव कुमार, सरपंच चन्द्रमोहन कटारिया, रमेश त्यागी, अश्वनी मंगला, संत कुमार, अमित, सुमित सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads