दामला पॉलीटैक्नीक कालेज के बाहर तकनीकी शिक्षा बोर्ड पंचकूला के खिलाफ नारेबाजी कर रोष प्रदर्शन किया
BY: Ravinder Saini
छात्रो की मांग की मांग है कि उन्होंने पूरा वर्ष ऑनलाईन ही
शिक्षा ग्रहण की है इसलिए उनकी परीक्षा भी ऑनलाईन ही होनी चाहिए। लेकिन बोर्ड ऐसा
नहीं कर रहा है। जिससे छात्रो को परेशानी होगी। उन्होंने मांग की कि उनकी परीक्षा
ऑनलाईन माध्यम से ही करवाई जाए।
रोष प्रदर्शन कर रहे छात्र इकबाल खान, दीपक, गौरव, आकाश, रोहित, कर्ण, विशाल, अमरजीत, दीपांशु, अक्षय इत्यादि ने
बताया कि 19 फरवरी से फाईनल सैमेस्टर के छात्रो की परीक्षा होनी है। कोरोना
संकट काल में उन्होंने ऑनलाईन माध्यम से ही पूरा वर्ष शिक्षा ग्रहण की। शिक्षा ले
रहे छात्र दूर दराज के क्षेत्रो से है। जो पहले यहां या तो हॉस्टल में या फिर पीजी
में रहते थे।
लेकिन अब परीक्षा देने के लिए सभी को अपने घरो से आना होगा।
इसलिए केवल परीक्षा के लिए उन्हें यहां रहने का प्रबंध करना होगा जो कि काफी
मुश्किल है। वहीं कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय व अन्य बोर्ड भी ऑनलाईन भी परीक्षा
करवा रहे है। केवल मात्र उनका बोर्ड ऑफलाईन परीक्षा करवा रहा है। जिससे छात्रो पर
अतिरिक्त बोझ बढेगा। इसलिए बोर्ड को ऑनलाईन परीक्षा की करवानी चाहिए। वह ऑफलाईन से
परीक्षा देने को तैयार नहीं है। अगर ऑफलाईन परीक्षा हुई तो वह इसका विरोध करेगें।
-अनिल बुद्धिराजा, प्रिसिंपल..