आरोपी ने पूछताछ में दो चोरी के मामलों खुलासा किया
सैल के
इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त
सूचना मिली थी कि हमीदा हेड से होता हुआ एक युवक चोरी की बाइक लेकर उत्तर प्रदेश
जाएगा। इस सूचना के आधार पर उप
निरीक्षक सुखविंदर सिंह, एएसआई
प्रदीप, रविंदर, कमल, मुकेश की
टीम का गठन किया गया। टीम ने हमीदा हेड पुल पर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच
शुरू कर दी। कुछ देर बाद युवक बाइक पर आता दिखाई दिया। जिसको रोककर पूछताछ की तो
उसके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई।
यह बाइक 14
फरवरी को थाना शहर एरिया से चोरी की थी। पूछताछ पर आरोपी की पहचान नाहरपुर
निवासी विशाल पुत्र मेहर चंद के नाम से हुई।
आरोपी से 13 फरवरी को गांव नाहरपुर के खेतों से ट्यूबवेल से हुई
चोरी का सामान भी बरामद किया।
.png)


