कोविड-19 के टीकाकरण के प्रथम चरण में यह वैक्सीन स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई गई थी
BY: Rahul Sahajwani
सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया ने कहा कि कोविड-19 के टीकाकरण के प्रथम चरण में यह वैक्सीन स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई गई थी तथा उसी प्रकार अब दूसरी डॉज का टीकाकरण भी उन्ही लाभार्थियों का आरम्भ किया गया है, जो प्रथम टीका लगाने उपरान्त अपने 28 दिनों की समय सीमा पार कर चूके हैं। उन्होंने सभी से अपील की है प्रथम डॉज की वैक्सीन लगने के 28 दिनों उपरान्त अपने निर्धारित केन्द्र पर पहुचकर अपना दूसरी डोज का टीकाकरण अवश्य करवायें ताकि पूर्ण टीकाकरण द्वारा इस महामारी से बचा जा सके।
उन्होंने बताया कि इनमें मुकन्द लाल जिला नागरिक अस्पताल यमुनानगर में 8, नगर पालिका जगाधरी में 3 तथा पुलिस लाईन जगाधरी में 14 का टीकाकरण किया गया तथा इसके साथ ही 6 केन्द्रों पर 215 लाभार्थियों का दूसरी डॉज का टीकाकरण किया गया, जिनमें सिविल अस्पताल जगाधरी में 62, हुड्डा डिस्पैन्सरी में 26, कैम्प में 5 व सी.एच.सी रादौर में 35, छछरौली में 47, बिलासपुर में 40 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया तथा खबर मिलने तक सभी केन्द्रों पर टीकाकरण जारी था तथा अभी तक टीकाकरण उपरान्त किसी भी लाभार्थी को किसी प्रकार की किसी दिक्कत का सामना नहीं करना पडा।
डॉ. दहिया ने टीकाकरण के बारे बताया कि लाभार्थियों को पहला टीका लगाया जा रहा है तथा साथ ही 28 दिनों का अन्तराल पूरा कर चुके लाभार्थियों को पुन: दूसरी डोज लगाई जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि अब इस दूसरी डोज के लगने के लगभग 14 दिनों के बाद लाभार्थियों के शरीर में एंटीबोडी बनेगी। अत: तब तक लाभार्थी सभी स्वास्थ्य सुरक्षा नियमों का पालन करें, जैसे मास्क का पूर्ण प्रयोग करें, सामाजिक दूरी बनाये रखें, समय-समय पर हाथ धोते रहें या सैनेटाईजर का प्रयोग करें तथा खॉंसी-बुखार की स्थीति में पूर्ण स्वास्थ्य जॉंच व कोरोना टैस्ट करायें। उन्होंने सभी को यह भी हिदायत दी है कि कोविड-19 वैक्सीन लगने तथा उसके 14 दिनों उपरान्त भी स्वास्थ्य नियमों का पालन करते रहें।
.png)



