15 से नहीं, अगले सत्र से ही खुलेंगे प्राइमरी स्कूल
CITY LIFE HARYANA | चंडीगढ़ : हरियाणा में प्राइमरी तक के स्कूल अब अगले शैक्षणिक सत्र से ही खुलेंगे। सरकार की कोशिश 15 फरवरी से स्कूलों को खोलने की थी , कोरोना के कारण पिछले साल 22 मार्च से प्रदेश में स्कूल बंद है। इस बीच सरकार ने प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से पहले नौवीं से 12वीं और फिर छठी से आठवीं तक स्कूलों को खोला। उसके बाद प्रदेश में छठी से आठवीं तक के स्कूल भी 1 फरवरी से खुले हैं, इस दौरान सरकार ने 15 फरवरी से प्राइमरी स्कूल को खोलने का निर्णय लिया था।
बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक के बाद शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अब स्कूल खोलने का समय नहीं बचा है। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि अब प्राइमरी स्कूलों को अगले शैक्षणिक स्तर से ही खोला जाएगा। ऐसे में पहली से पांचवी कक्षा तक की नियमित पढ़ाई के लिए अब स्कूल नहीं खोले जा सकेंगे। अप्रैल के बाद ही अब प्राइमरी स्कूलों में नियमित पढ़ाई शुरू हो पाएगी।