गांव देवधर में 50 लाख से अधिक के विकास कार्यों का उद्घाटन
हरियाणा की भाजपा सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन की कोई नहीं है, आगे भी जिस विकास कार्य की मांग गांव देवधर व डांडीपुर के निवासी करेंगे वह विकास कार्य तुरंत प्राथमिकता के आधार पर करवाए जाएंगे। उन्होंने गांव देवधर की सरपंच श्रीमती उमा देवी द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह भाजपा सरकार द्वारा शुरू किए गए नारी सशक्तिकरण का उदाहरण है कि एक महिला ने अपने पूरे गांव की तस्वीर ही बदल कर रख दी है।
शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि गांव देवधर में ग्राम सचिवालय खुलने से रोजमर्रा के सभी सरकारी कामों को में लोगों को बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी,यहीं से लगभग सारे कार्य हो जाएंगे। गांव में समुदायिक भवन बनने से सामुदायिक भवन में लोगों को ब्याह शादी व अन्य कार्य करने में मदद मिलेंगी।
इस मौके पर गांव देवधर की सरपंच श्रीमती उमा देवी, चेयरमैन वीरेंद्र चौधरी गुलाबगढ़, पूर्व सरपंच कंवर सिंह देवधर, पूर्व सरपंच ओमकार देवधर, पूर्व सरपंच सुरेंद्र कुमार, वरिष्ठ भाजपा नेत्री प्रीतम सिंह देवधर, भाजपा नेता परविंदर आर्य, सुलेख चंद, दिलीप सिंह, टेकचंद, बलिंदर गनी, बृजपाल, वीरेंद्र, रामेश्वर शर्मा, शिव कुमार गर्ग, पवन जैन, तेजपाल शर्मा, निकुंज गर्ग व भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग उपस्थित रहे।
.png)


