पुलिस ने आरोपित के खिलाफ किया धोखाधड़ी का मामला दर्ज
शिकायत में जठलाना निवासी ताहिर ने बताया कि उसके
पास एक जेसीबी मशीन थी। जिसे उसने गढ़ी बंजारा निवासी अमित कुमार को बेच दी। तय
हुआ कि अमित उसे 3 लाख 80 हजार रूपए देगा और बाकी की बैंक की किश्ते अदा करेगा। जिसके
लिए उनके बीच एक इकरारनामा भी हुआ। अमित ने उसे 3 लाख रूपए एडवांस देकर जेसीबी मशीन ले ली और
वायदा किया कि वह बाकी पैसे जल्द अदा कर देगा। लेकिन उसके बाद अमित ने न तो उसकी
बकाया राशि लौटाई और न ही उसकी बैंक की किश्ते अदा की। अपनी बकाया राशि वापिस लेने
के लिए व बैंक की किश्ते अदा करने के लिए जब उसने अमित से बात की तो अमित ने उससे
अभद्र व्यवहार किया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई
शुरू कर दी है।