कम समय मे भी कॉलेज विद्यार्थी कर सकते हैं कीर्तिमान स्थापित
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : गुरु नानक खालसा कॉलेज के विद्यार्थियों ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के 43 वें क्षेत्रीय युवा महोत्सव मे शानदार प्रदर्शन करते हुए कॉलेज को गौरवान्वित किया है। महोत्सव मे आयोजित प्रतिभागियों के लिए आज कालेज के सभागार मे सम्मान समारोह का आयोजन किया गया तथा प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया गया।
कॉलेज प्राचार्य डॉ मेजर हरिन्दर सिंह कंग ने कहा कि पढने लिखने के साथ साथ विद्यार्थियों के द्वारा रचनात्मक गतिविधियों मे भाग लेने से उनके व्यक्तित्व का सर्वागींण विकास होता है। डॉ सिंह ने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि विश्वविद्यालय के युवा महोत्सव,कॉलेज की प्रतिभा खोज कार्यक्रम व अन्य ऐसी ही गतिविधियों की जानकारी मिलते ही विद्यार्थी अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन से समय से पहले यदि तैयारी शुरु कर दिया करें और हप्ते मे दो बार अपने शिक्षकों को आमंत्रित करके उनके सामने विद्यार्थी अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे तो उनकी जहाँ झिझक दूर होगी वही दूसरी तरफ शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन से उनकी प्रतिभा का भी निखार होगा।
कॉलेज की सांस्कृतिक समिति के प्रमुख डॉ तिलकराज ने जानकारी देते हुए बताया कि समयाभाव के कारण कॉलेज ने युवा महोत्सव की आठ प्रतियोगिताओं मे भाग लेने का निश्चय लिया था। जिनमे से चार स्थानों मे कॉलेज के विद्यार्थी कलाकार विजयी रहे। उन्होंने बताया कि हरियाणवी लोक वाद्य मे प्रथम तथा समूह नृत्य सामान्य (भंगडा),पश्चिमी एकल गान और लोक गीत सामान्य मे द्वितीय स्थान हासिल करके विद्यार्थियों ने साबित कर दिया है कि कम समय मे भी कॉलेज विद्यार्थी कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं। कॉलेज प्रबंध समिति के संरक्षक सरदार भूपेन्दर सिंह जौहर और अध्यक्ष सरदार रणदीप सिंह जौहर ने इस उपलब्धि के लिए विजयी प्रतिभागियों को बधाई और शुभकामनाएं दिया है।