Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

यमुनानगर - प्रेमियों के लिए साल का सबसे कीमती दिन, महिला पुलिस का सिविल ड्रेस में निरीक्षण

वैलेंटाइन डे का इंतजार दुनिया भर के प्रेमियों को रहता है


City Life Haryanaयमुनानगर :  वैलेंटाइन डे हर प्रेमी जोड़े के लिए खास होता है। हर साल 14 फरवरी को ये दिन मनाया जाता है। इस स्पेशल दिन को लोग अपने साथी के साथ विशेष तरीके से मनाते हैं। किसी खूबसूरत जगह पर डेट प्लान करके, कैंडल लाईट डिनर, साथ में गाकर या डांस करके सेलिब्रेट करते हैं। शेरों-शायरियों से लेकर फिल्म देखने तक, इस दिन को खास बनाने का कपल्स एक भी मौका नहीं गंवाते हैं। हालांकि, ऐसा जरूरी नहीं कि इस दिन हर प्रेमी या शादीशुदा जोड़ा साथ में ही हो, लेकिन मिले बगैर कोई तोहफा भेंट कर भी आप अपने पार्टनर के चेहरे पर मुस्कान लाकर इस दिन को खास बना सकते हैं।


लेकिन इस दिन कुछ मनचले युवतियों से छेड़छाड़ करते या उन्हें तंग करते नजर आते है। इन्ही मनचलों को सबक सिखाने और युवतियों के साथ छेड़छाड़ न हो इसके लिए महिला थाने की टीम वैलेंटाइन्स डे के दिन पर आज अलग अंदाज में नजर आई, हमेशा पुलिस वर्दी में थाने में दिखने वाली महिला पुलिस सिविल ड्रेस में शहर में और पार्कों में निरीक्षण करने निकली। महिला थाने की एसएचओ सोमवती ने बताया कि इस ड्राइव का उद्देश्य यही है कि किसी प्रकार की कोई छेड़छाड़ की घटना न हो, साथ ही युवतियों के मोबाइल में दुर्गा शक्ति ऐप भी डाऊनलोड करवाई गई है। जिससे कि यदि कोई छेड़छाड़ या किसी युवती को कोई तंग करता है, तो ऐप क्लिक करते ही हमारी टीम मदद के लिए तुरंत पहुंच जाएगी।


इस अलग अंदाज में पार्कों में निरीक्षण कर रही महिला थाने की टीम, जैसा कि आज 14 फरवरी वैलेंटाइन डे लोग मनाते हैं। हमारी स्पेशल ड्राइव यह है आज कल जैसे लड़कियां भी ग्रुपों में निकलती हैं और उनके साथ छेड़छाड़ की घटना हो जाती है। अगर लड़का लड़की इक्कठे होते हैं इतना डर नहीं होता। जो लड़कियां ग्रुप में निकलती है और जो और हुल्लड़ बाजी या हुड़दंग लड़के मचाते है। हमारा यह प्रयास है कि उसको हम कंट्रोल करें और इस प्रकार की कोई भी वारदात ना हो।


एसएचओ सोमवती का कहना है कि हमने शहर में कई जगह और कई पार्कों का निरीक्षण किया है। हमने लड़कियों को दुर्गा शक्ति एप  डाउनलोड भी करवाई है। अगर कोई किसी प्रकार की छेड़छाड़ करता है। और जबरदस्ती फूल देने की कोशिश करता है आप दुर्गा शक्ति ऐप जो कि लोकेशन बेस्ड है। उस पर क्लिक करते ही तुरंत मदद मिलेगी। हमारा उद्देश्य  किसी को परेशान करने का नहीं है। लेकिन उनको जागरूक इसलिए कर रहे हैं कि अपने घर वालों को बिना बताए वह घूम रहे हैं। कोई भी वारदात हो सकती है अगर यदि आप घर से बाहर आते हैं, अपने परिवार वालों को बता करें, उनकी जानकारी में भी होना चाहिए। वही, सबको चाहिए कि वो महिलाओं का सम्मान करें। छेड़छाड़ न करे सभी जागरूक होंगे तो इस प्रकार की घटनाओं में कमी जरूर आएगी। टीम के इस तरह पार्कों में आकर जागरूक करने की लोगो ने सराहना भी की।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads