अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज
गांव नाहरपुर निवासी सतनाम सिंह ने जठलाना पुलिस को दी शिकायत
में बताया कि वह खेतीबाड़ी का कार्य करता है। गांव के पास ही उसकी जमीन है। उसके
खेत में कार्य करने वाले व्यक्ति टयूबवैल से दूसरी जगह पर कार्य कर रहे है। इस
दौरान टयूबवैल का कमरा खुला पड़ा हुआ था। सुबह के समय जब वह खेत की ओर आ रहा तो
उसने देखा कि एक व्यक्ति उसके टयूबवैल से निकला और अपनी नीले रंग की पल्सर
मोटरसाईकिल पर बैठ कर चल लिया।
तब तक वह वहां पहुंचा तो वह व्यक्ति जा चुका था। जब उसने
टयूववैल पर जाकर देखा तो उसे पता चला कि वहां से एक फिक्स, दो मोटर कवर, एक स्टार्टर व एक
ऑटोमेटिक चोरी गायब था। उसने काफी देर उस व्यक्ति की तलाश की लेकिन उसका कहीं कोई
सुराग नहीं लगा। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज
कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
.png)


