24 सीनियर IAS अधिकारियों के तबादले किए
वीएस कुंडू - एसीएस मत्स्य, जीएमडीए के सीईओ और फरीदाबाद मेट्रोपोलिटन विकास प्राधिकरण के सीईओ -एसीएस श्रम विभाग, सैनिक और अर्ध सैनिक कल्याण विभाग तथा प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी
पीके दास - एसीएस खाद्य एवं आपूर्ति -एसीएस बिजली और नव
ऊर्जा विभाग
टीसी गुप्ता - एसीएस बिजली, रोजगार विभाग, मुख्यमंत्री
घोषणाओं का क्रियान्वयन, नव ऊर्जा, आवास विभाग तथा हरियाणा
प्रशासनिक सुधार आयोग के सदस्य सचिव -एसीएस खनन एवं भूगर्भ, रोजगार विभाग, मुख्यमंत्री
घोषणाओं का क्रियान्वयन, सभी के लिए आवास विभाग तथा हरियाणा प्रशासनिक
सुधार आयोग के सदस्य सचिव
अमित झा - एसीएस विज्ञान एवं तकनीकी, महिला एवं बाल
विकास तथा सरस्वती हेरिटेज बोर्ड के सलाहकार -एसीएस विज्ञान एवं तकनीकी, विकास एवं पंचायत
विभाग तथा सरस्वती हेरिटेज बोर्ड के सलाहकार
सुधीर राजपाल - एसीएस विकास एवं पंचायत -एसीएस नागरिक
उड्डयन, जीएमडीए के सीईओ और फरीदाबाद मेट्रोपोलिटन के सीईओ
अंकुर गुप्ता - एसीएस उच्चतर शिक्षा और तकनीकी शिक्षा -एसीएस
पशुपालन एवं डेयरी तथा मत्स्य पालन
अनुराग रस्तोगी - एसीएस आबकारी एवं कराधान -एसीएस आबकारी
एवं कराधान और खाद्य एवं आपूर्ति
आनंद मोहन शरण - प्रधान सचिव खनन एवं भूगर्भ, सामाजिक न्याय
एवं अधिकारिता एवं एससी-बीसी कल्याण विभाग - प्रधान सचिव उच्चतर शिक्षा एव तकनीकी
शिक्षा
राजा शेखर वुंडरू - एसीएस पशुपालन एवं डेयरी -एसीएस कौशल
विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण
विनित गर्ग - प्रधान सचिव कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण
-प्रधान सचिव इलेक्ट्रानिक्स, इंफोर्मेशन टेक्नोलोजी और कम्युनिकेशन विभाग, सामाजिक न्याय
एवं अधिकारिता तथा एससी-बीसी कल्याण विभाग
वी उमाशंकर - मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव, इलेक्ट्रानिक्स, इंफोर्मेशन
टेक्नोलोजी और कम्युनिकेशन विभाग के प्रधान सचिव और सिटीजन रिसोर्सिस इंफोर्मेशन
डिपार्टमेंट के प्रधान सचिव -मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव, इलेक्ट्रानिक्स, सिटीजन रिसोर्सिस
इंफोर्मेशन डिपार्टमेंट के प्रधान सचिव, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग
तथा प्रशासनिक सुधार विभाग के प्रधान सचिव
विजयेंद्र कुमार - प्रधान सचिव सामान्य प्रशासन, सैनिक और अर्ध
सैनिक कल्याण बोर्ड, प्रशासनिक सुधार विभाग तथा हरियाणा सरस्वती
हेरिटेज बोर्ड के सीईओ -प्रधान सचिव उद्योग एवं वाणिज्य, सामान्य प्रशासन
और हरियाणा सरस्वती हेरिटेज बोर्ड के सीईओ
राकेश गुप्ता - मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी प्रोग्राम के
प्रोजेक्ट डायरेक्टर, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के नोडल आफिसर, कौशल विकास एवं
औद्योगिक प्रशिक्षण के महानिदेशक एवं सचिव - मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी प्रोग्राम
के प्रोजेक्ट डायरेक्टर तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के आयुक्त और सचिव
विजय सिंह दहिया - महानिदेशक और सचिव कृषि, हरियाणा किसान कल्याण प्राधिकरण के अतिरिक्त सीईओ और हरियाणा लैंड रिक्लेमेशन विकास कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक -महानिदेशक और सचिव उच्चतर शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा
अमनीत पी कुमार - महानिदेशक और सचिव चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान, आयुष्मान भारत की सीईओ -प्रबंध निदेशक डेयरी विकास सहकारिता प्रसंघ और एससी, वित्त एवं विकास कारपोरेशन
अमित कुमार अग्रवाल - मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव
-मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव,
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग
के महानिदेशक और सचिव
अजित बालाजी जोशी - महानिदेशक और सचिव उच्चतर शिक्षा तथा
तकनीकी शिक्षा -हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण पंचकूला के मुख्य प्रशासक
विकास यादव - प्रतीक्षारत -महानिदेशक एवं सचिव ग्रामीण विकास
विभाग तथा पशुपालन एवं डेयरी विभाग के सचिव19. विनय सिंह -हरियाणा शहरी
विकास प्राधिकरण पंचकूला के मुख्य प्रशासक -हरियाणा स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग
बोर्ड के मुख्य प्रशासक
पीसी मीणा - सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के महानिदेशक व सचिव
-कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण व रोजगार के महानिदेशक तथा सचिव, वित्त विभाग के
सचिव
ए श्रीनिवास - हरियाणा डेयरी विकास सहकारिता प्रसंघ के
प्रबंध निदेशक -महानिदेशक एवं सचिव खनन और भूगर्भ विभाग
हरदीप सिंह - महानिदेशक और सचिव ग्रामीण विकास तथा पशुपालन
एवं डेयरी विभाग के सचिव -महानिदेशक एवं सचिव कृषि, किसान कल्याण प्राधिकरण
के अतिरिक्त सीईओ तथा एचएलआरडीसी के प्रबंध निदेशक
शालीन - वित्त विभाग के विशेष सचिव, एससी, वित्त एवं विकास
निगम और हरको बैंक के प्रबंध निदेशक -प्रबंध निदेशक व विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा
एवं अनुसंधान, आयुष्मान भारत के सीईओ तथा हरको बैंक के प्रबंध निदेशक
मुनीष शर्मा - गुरुग्राम के अतिरिक्त श्रम आयुक्त तथा सोनीपत
के एडीसी -मानेसर नगर निगम के आयुक्त तथा गुरुग्राम के अतिरिक्त श्रम आयुक्त।