भाजपा लोकतंत्र का गला घोटने का प्रयास कर रही है
BY: Ravinder Saini
लेकिन अब जनता भाजपा की सच्चाई जान चुकी है और जनता जल्द ही
उन्हें सबक भी सिखाएगी। कांग्रेस पार्टी किसानो के साथ है और काले कानूनो के खिलाफ
अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएगी। यह शब्द कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने
कहे। वह गांव नाहरपुर में कांग्रेस पार्टी द्वारा नाहरपुर में आयोजित किसान मजदूर
सम्मेलन में बोल रही थी। कार्यक्रम में रादौर विधायक डा. बीएल सैनी, सढ़ौरा विधायक रेनू
बाला भी विशेष रूप से मौजूद रही।
तानाशाही ज्यादा दिन नहीं चलती। उन्होंने कहा कि जब से भाजपा
सरकार देश व प्रदेश में आई है तब से उचित व अनुचित की परिभाषा ही बदल गई है। सरकार
को जो सही लगता है वह उचित और जो उसका विरोध करता है वह सरकार के लिए अनुचित है।
भाजपा के नेता अन्नदाता किसान के खिलाफ जो घटिया ब्यानबाजी कर रहे है उससे सरकार
की छोटी मानसिकता का परिचय मिल रहा है। जब जनता का प्रतिनिधि जनता की आवाज को
सुनने के लिए होता है न की उनके विरोध जाने के लिए।
जजपा पर व्यंग्य कसते हुए उन्होंने कहा कि जजपा नेता जनता के
बीच झूठ बोलकर राजनीति करने का प्रयास कर रहे है और वायदा कर रहे है कि वह किसानो
के साथ है। लेकिन झूठ की नींव जयादा मजबूत नहीं होती। भाजपा जजपा सरकार इसी झूठ की
नींव पर खड़ी हुई है जो अब और ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है। किसानो के हित की बात
कर जजपा नेता केवल किसानो का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहे है लेकिन इससे अब बात
बनने वाली नहीं है।
.png)



