बोले -दलाल खाप ऐसे व्यक्ति को करे समाज से बाहर, विधानसभा में भी लगाए जाने चाहिए गो बैक के नारे
BY: Ravinder Saini
अभय चौटाला ने कहा कि वह दलाल खाप से आग्रह करेगें कि वह जेपी दलाल को समाज से निकालने की पहल करे। वहीं विधानसभा में पहुंचने पर भी सभी पक्ष व विपक्ष के सदस्य जिन्होंने किसान के घर जन्म लिया इसके गो बैक के नारे लगाए और जब तक वह कान पकडक़र माफी न मांगे इसे माफ नहीं करना चाहिए। कार्यक्रम में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नफेसिंह राठी, प्रकाश भारती, रादौर के पूर्व विधायक श्यामसिंह राणा व यमुनानगर के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि जब केन्द्र में मनमोहन सिंह की सरकार थी तब
कांग्रेस पार्टी की इस काले बिल को टेबल पर लेकर आई थी लेकिन उसके पास बहुमत न
होने के कारण इसे कमेटी के पास भेज दिया गया। लेकिन जब भाजपा सत्ता में आई तो
उन्होंने अपने बहुमत से इस पास कर दिया। उन्होंने कहा कि कृषि कानून काला कानून
है। केन्द्र सरकार इसके माध्यम से देश के किसानो को अपमानित करने का कार्य कर रही
है। सरकार को इस कानून को जल्द से जल्द वापिस लेना चाहिए। अगर सरकार यह सोच रही है
कि कानून वापिसी से पहले किसान आंदोलन को समाप्त कर देगें तो यह उसकी भूल है।
.png)



