Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

रादौर - किसानो पर विवादित टिप्पणी करने पर कृषि मंत्री पर बरसे अभय चौटाला

बोले -दलाल खाप ऐसे व्यक्ति को करे समाज से बाहर, विधानसभा में भी लगाए जाने चाहिए गो बैक के नारे

BY: Ravinder Saini


City Life Haryanaरादौर :  गांव जुब्बल में आयोजित किए गए इनेलो के किसान मजदूर जन जागरण अभियान में भाग लेने पहुंचे पूर्व विधायक व इनेलो नेता चौ. अभयसिंह चौटाला कृषि मंत्री जेपी दलाल द्वारा किसानो पर की गई विवादित टिप्पणी पर वह जमकर बरसे। कृषि मंत्री के ब्यान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति को सत्ता में बैठने का कोई अधिकार नहीं है। ऐसे व्यक्ति समाज व किसानी के ऊपर कलंक है।

अभय चौटाला ने कहा कि वह दलाल खाप से आग्रह करेगें कि वह जेपी दलाल को समाज से निकालने की पहल करे। वहीं विधानसभा में पहुंचने पर भी सभी पक्ष व विपक्ष के सदस्य जिन्होंने किसान के घर जन्म लिया इसके गो बैक के नारे लगाए और जब तक वह कान पकडक़र माफी न मांगे इसे माफ नहीं करना चाहिए। कार्यक्रम में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नफेसिंह राठी, प्रकाश भारती, रादौर के पूर्व विधायक श्यामसिंह राणा व यमुनानगर के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह भी विशेष रूप से मौजूद रहे।


पत्रकारो के सवाल का जवाब देते हुए अभय चौटाला ने कहा कि कांगे्रस का अविश्वास प्रस्ताव केवल कागजो तक ही सीमित है। क्योंकि जब भाजपा सरकार इस प्रस्ताव को लेकर आई थी तब उन्होंने इस पर कोई चर्चा नहीं की। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा बीजेपी का एजेंट है। क्योंकि सुभाष चंद्रा को राज्यसभा सदस्य बनाने में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी और जब अपने बेटे को राज्यसभा में भेजने की बात आई तब भी उसने बीजेपी से अंदरखाते समझौता किया। अविश्वास प्रस्ताव के नाम पर वह केवल शोर शराबा करेगें और सदन से बाहर चले जाएंगे।

उन्होंने कहा कि जब केन्द्र में मनमोहन सिंह की सरकार थी तब कांग्रेस पार्टी की इस काले बिल को टेबल पर लेकर आई थी लेकिन उसके पास बहुमत न होने के कारण इसे कमेटी के पास भेज दिया गया। लेकिन जब भाजपा सत्ता में आई तो उन्होंने अपने बहुमत से इस पास कर दिया। उन्होंने कहा कि कृषि कानून काला कानून है। केन्द्र सरकार इसके माध्यम से देश के किसानो को अपमानित करने का कार्य कर रही है। सरकार को इस कानून को जल्द से जल्द वापिस लेना चाहिए। अगर सरकार यह सोच रही है कि कानून वापिसी से पहले किसान आंदोलन को समाप्त कर देगें तो यह उसकी भूल है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads