गेंहू उत्पादको को फायदा होने की उम्मीद लेकिन गर्मी से सचेत रहने की जरूरत
BY: Ravinder Saini
लेकिन कृषि विशेषज्ञो की माने तो सुबह के समय रहने वाली ठंड फसलो के लिए गेंहू की फसल के लिए लाभदायक है लेकिन दिन के समय अगर तेज गर्मी होती है तो यह फसल के लिए नुकसानदायक हो सकती है। इससे फसल में पीला रतुआ बढऩे की संभावना है। इसलिए किसानो को सचेत रहने की भी जरूरत है।
खंड कृषि अधिकारी डा. मोजी
कांबोज ने बताया कि अगर किसानो को खेत में कहीं भी पीले रतुए की शिकायत दिखे तो
इसके लिए तुंरत वह कृषि अधिकारियो से संपर्क करे। पीले रतुए की समस्या से बचने के
लिए किसान को 200 लीटर पानी में 250 एम.एल प्रोपीकोनाजॉल का प्रति एकड़ के हिसाब से स्प्रे करना
चाहिए। ताकि फसल को पीले रतुए की समस्या से बचाया जा सके।
.png)


